हल्दीघाटी का मिट्टी का कलश लेकर दिलावर अयोध्या रवाना
कोटा. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर सोमवार को हल्दीघाटी से आए मिट्टी कलश को लेकर कार से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। वे राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के साक्षी बनेंगे। दिलावर को गाजे-बाजे के साथ रवानगी दी गई। कोटा जिले की गौशाला से भी मिट्टी लेकर स्वयंसेवक अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं शहर मे 5 अगस्त को घर-घर दीपक जलाकर खुशियां मनाई जाएगी। घर-घर दीपक और पत्रक वितरण किया जा रहा है। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने कहा कि दिलावर ने 1990-92 की कार सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई। सोनी ने दिलावर को राम नामी दुपट्टा, श्रीफल और साफा पहनाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित शर्मा, जिला मंत्री सियाराम वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष देबू राही, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार मेहता, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष डॉ. बद्री गोचर आदि मौजूद थे। पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह भाणावत ने दिलावर को राम नाम की पुस्तिका में 176000 राम नाम लिखकर अयोध्या के लिए भेंट की।