scriptबूंदी को 7 दिन पहले ही मिली राहत , कोटा तरसा | rain in bundi , kota in waiting | Patrika News
कोटा

बूंदी को 7 दिन पहले ही मिली राहत , कोटा तरसा

कोटा शहर में शाम करीब पौने पांच बजे सीएडी, एरोड्राम, गुमानपुरा क्षेत्र में कुछ देर बूंदाबांदी हुई।

कोटाJun 22, 2018 / 08:07 pm

shailendra tiwari

bundi

बूंदी को 7 दिन पहले ही मिली राहत , कोटा तरसा

कोटा. हाडौती में शुक्रवार सुबह से तेज धूप रही। उमस व गर्मी से लोग परेशान रहे। शाम को कई क्षेत्रों में बादल छाए। कई जगह तो बादल बरसे, लेकिन कई जगह बिन बरसे ही निकल गए। हवा थमने से उमस व गर्मी का असर देखा गया। कोटा शहर में शाम करीब पौने पांच बजे सीएडी, एरोड्राम, गुमानपुरा क्षेत्र में कुछ देर बूंदाबांदी हुई। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 43.3 व न्यूनतम 39 डिग्री रहा। बारां जिले में उमस से लोगों का बुरा हाल रहा। इस बीच बिजली गुल होने से परेशानी और बढ़ गई। अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम ३१ डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदी शहर में दोपहर को तेज धूप निकली। सवा तीन बजे तेज हवा के साथ आधा घंटा बारिश हुई। तेज हवा के चलते कई घरों के टीन-टप्पर उड़ गए। सड़कों पर पानी बह निकला। बाद में बादल छाए। उमस का असर देखा गया। अधिकतम तापमान 45.5 व न्यूनतम 39.5 डिग्री रहा। झालावाड़ में तेज गर्मी से लोग परेशान रहे।
पति को मारकर प्रेमिका को दिया तोहफा, अवैध संबंधो को छुपाने के लिए बना रखा था बहन

उसम, गर्मी में कूलर, पंखे, एसी भी बेअसर नजर आए। दोपहर बाद बादल छाए, जो बिन बरसे ही निकल गए। अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के नए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में मानसून के एक सप्ताह देरी से आने की संभावना जताई गई है इस लिहाज से बूंदी में हुई बारिश , शहरवासियो के लिए रहत लेकर आया ।

Hindi News / Kota / बूंदी को 7 दिन पहले ही मिली राहत , कोटा तरसा

ट्रेंडिंग वीडियो