script1 जनवरी से रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था, आज से 18 ट्रेनें नियमित नंबर से होगी संचालित | Railway News: Kota Rail Mandal Implemented New System From 1st January 2025, 18 Trains Will Operate With Regular Numbers | Patrika News
कोटा

1 जनवरी से रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था, आज से 18 ट्रेनें नियमित नंबर से होगी संचालित

Kota News: वर्तमान ’0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जा रहा है। यह परिवर्तन बुधवार से लागू हो जाएगा।

कोटाJan 01, 2025 / 12:30 pm

Akshita Deora

train01
Railway News Update: रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार नए साल में बुधवार से सभी मेमू और सवारी गाड़ियां पुन: नियमित ट्रेन नंबर से संचालित की जाएगी। कोविड काल में ट्रेनों को विशेष 0 नंबर प्रणाली के साथ संचालित किया जा रहा है। अब यह पुरानी तरह से ही संचालित की जाएगी। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा से प्रारम्भ एवं मंडल से गुजरने वाली सभी मेमू और सवारी गाड़ी का पुन: नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान ’0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जा रहा है। यह परिवर्तन बुधवार से लागू हो जाएगा। इससे नौ जोड़ियां ट्रेनों के नंबर बदल कर कोविड काल से पहले की तरह 0 प्रणाली रहित हो जाएंगे।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नए साल में भजनलाल सरकार देगी बड़ा तोहफा

इन ट्रेनों का बदलेगा नंबर

गाड़ी संख्या 06613/06614 झालावाड़ सिटी-कोटा-झालावाड़ सिटी स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61613/61614 से, गाड़ी संख्या 06615/06616 नागदा-कोटा-नागदा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61615/61616 से, गाड़ी संख्या 06621/06622 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा-सवाई माधोपुर स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61621/61622 से, गाड़ी संख्या 06633/06634 कोटा-बीना-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61633/61634 से, गाड़ी संख्या 06647/06648 चौमहला-कोटा-चौमहला स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61623/61624 से,
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बैंक से लेकर LPG, रेलवे और UPI तक, 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 13 नियम, पढ़ें काम की खबर

गाड़ी संख्या 05833/05834 कोटा-मंदसोर-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59833/59834 से, गाड़ी संख्या 05837/05838 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59837/59838 से, गाड़ी संख्या 05839/05840 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59839/59840 से एवं गाड़ी संख्या 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज/आगरा फोर्ट-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59813/59814 से संचालित होगी।

Hindi News / Kota / 1 जनवरी से रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था, आज से 18 ट्रेनें नियमित नंबर से होगी संचालित

ट्रेंडिंग वीडियो