scriptनए साल में-नई व्यवस्था…खुले में सांस लेने लगे ‘भरोसे के बाजार’ | Patrika News
कोटा

नए साल में-नई व्यवस्था…खुले में सांस लेने लगे ‘भरोसे के बाजार’

पीली रेखा से बाहर रखे सामान व वाहन तो कटेगा ‘चालान’, तीसरी आंख करेगी ‘निगरानी’

कोटाJan 03, 2025 / 12:46 pm

Abhishek Gupta

Indira market

इंदिरा मार्केट

kota: शहर के होलसेल बाजारों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात की समस्या को सुलझाने के लिए नए साल में नई व्यवस्था लागू हो गई है। बाजारों में दुकानों के सामने पीली रेखा खींची गई है, जिसके अंदर ही सामान और वाहन रखने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि कोई वाहन या सामान पीली रेखा के बाहर पाया गया तो पुलिस प्रशासन की ओर से ई-चालान जारी कर उसे जब्त किया जाएगा।
नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही सामान और वाहन छोड़े जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सत कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस व होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग मिलकर बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरों को सीधे अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा, ताकि जेबकट, धक्का-मुक्की, छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।
भारी वाहन प्रतिबंधित
पुलिस ने होलसेल बाजारों में भारी और लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर यातायात को व्यवस्थित किया गया है। इन बाजारों में यदि कोई भारी या लोडिंग वाहन को आना है तो वह सुबह 11 बजे से पहले व रात 8 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेगा। इससे बाजारों में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
अतिक्रमण हटाया तो बाजार दिखे खुले-खुले
पुलिस व अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मिलकर होलसेल बाजारों से ठेले वालों और सड़क पर बैठे व्यापारियों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया है। श्रीपुरा, इंदिरा मार्केट, सुंदर धर्मशाला और पुरानी सब्जीमंडी जैसे क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। इससे अब बाजार खुले-खुले नजर आ रहे हैं। ग्राहक पैदल आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए तीसरी आंख का सहारा
पुलिस की ओर से कोटा शहर में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। ऐसे में होलसेल बाजारों में चिह्नित जगहों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गांधीजी की पुल, सुभाष सर्कल और श्रीपुरा चौराहा जैसे स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए खंभे लग चुके हैं, सिस्टम लग चुका है। अब कैमरे लगने शेष हैं। इसके अलावा इंदिरा मार्केट, सुंदर धर्मशाला, पुरानी सब्जीमंडी, चारखंभा, विजय मार्केट, बजाज खाना, शास्त्री मार्केट व अन्य प्रमुख बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है।
पत्रिका अभियान से मिली प्रेरणा
होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग ने दीपावली पर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए भरोसे के बाजार अभियान से प्रेरणा लेकर यह कार्य शुरू किया है। इस अभियान में पत्रिका ने कोटा शहर के पुराने व होलसेल बाजारों की खासियत, मिलने वाली सामग्री व वहां की व्यवस्थाओं को लेकर समाचार प्रकाशित किया था।
नए साल में नई व्यवस्था की जा रही है। पुलिस व निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता सहयोग कर रहे हैं। पहले बाजारों से अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ। दुकानों के सामने पीली रेखा खींची है। ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।
पंकज बागड़ी, अध्यक्ष, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग
नई व्यवस्था से बाजारों में खुलापन आया है, ग्राहकों को चलने और खरीदारी करने में सहूलियत हो रही है। जेबकट, धक्का-मुक्की, छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं में कमी आने की उमीद है। ग्राहक अब दुपहिया वाहनों से आसानी से बाजार में प्रवेश कर सकते हैं।
पवन दुआ, अध्यक्ष, पुरानी सब्जीमंडी व्यापार संघ
कोटा के होलसेल बाजारों में नई व्यवस्था ग्राहक और व्यापारियों के लिए सकारात्मक साबित हो रही है। अतिक्रमण हटने से अब बाजार खुले-खुले नजर आ रहे हैं। व्यापार संघों को भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।
रूपनारायण शृंगी, सचिव, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ
फैक्ट

20 पुराने व ऐतिहासिक बाजार
50 हजार लोग रोजाना आते हैं खरीदारी करने
3 गुना हो जाती है सीजन में खरीदारों की संख्या

Hindi News / Kota / नए साल में-नई व्यवस्था…खुले में सांस लेने लगे ‘भरोसे के बाजार’

ट्रेंडिंग वीडियो