scriptशहर की सफाई के लिए मिले 10 करोड़ रुपए में कोटा नगर निगम ने ऐसे लगाई सेंध | question raised by the MLA on the working of the Municipal Corporation | Patrika News
कोटा

शहर की सफाई के लिए मिले 10 करोड़ रुपए में कोटा नगर निगम ने ऐसे लगाई सेंध

गंदगी के चलते 64 लोगों की मौत के बाद भी कोटा नगर निगम प्रशासन का दिल नहीं पसीज रहा। सफाई को मिले 10 करोड़ तनख्वाह में बांट दिए गए।

कोटाOct 11, 2017 / 09:41 am

​Vineet singh

Municipal Corporation kota, MLA sandeep sharma, Mayor Mahesh Vijay, Mp om birla, UIT Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

question raised by the MLA on the working of the Municipal Corporation

जब भी सफाई की बात आती है, नगर निगम संसाधनों की कमी का बहाना बना देता है, लेकिन जब सांसद ओम बिरला और href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने साफ-सफाई के लिए आधुनिक संसाधन खरीदने को नगर विकास न्यास से निगम को करीब 10 करोड़ रुपए दिलाए तो लेकिन निगम ने इस पैसे में से एसएलआरएम (सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्सेज मैनेजमेंट) प्रोजेक्ट के कर्मचारियों की तनख्वाह बांट दी। लोग मरते रहे, लेकिन सफाई के संसाधन नहीं खरीदे गए।
यह भी पढ़ें

किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल


अनुमति के बिना उड़ाए लाखों

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मंगलवार को शहर की बदहाल सफाई-व्यवस्था के सवाल पह यह चौंकाने वाला खुलासा किया। वे यहीं नहीं रुके, बोले कि निगम अधिकारी काम करना ही नहीं चहते। मैंने विधानसभा बजट सत्र में ही कोटा शहर की बिगड़ी सफाई-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था, चेताया था कि मौसमी बीमारियां महामारी का रूप ले लेंगी। शर्म की बात कि आज लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे। गौरतलब है कि पिछले साल तत्कालीन आयुक्त शिवप्रकाश एम. नकाते ने एसएलआरएम प्रोजेक्ट शुरू किया था। बिना सक्षम अनुमति के इस पर लाखों का बजट खर्च कर दिया। पार्षदों के सवाल उठाने के बाद यह ठण्डे बस्ते में चला गया। भुगतान भी अटक गया। बाद में निगम ने करीब 20 लाख रुपए का विभिन्न मंदों से भुगतान किया। प्रोजेक्ट में खरीदे गए संसाधन धूल खा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

नाका छोड़कर भागे आरटीओ इंस्पेक्टर धारा सिंह का ऐसा हुआ बुरा हाल


पत्रिका के सवाल, विधायक के जवाब

पत्रिकाः शहर में डेंगू से हुई मौतों के लिए कौन जिम्मेदार ?
विधायक : निगम प्रशासन और सीएमएचओ।
पत्रिकाः जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हुई ?
विधायक : सीएमएचओ को हटवाया।
पत्रिकाः शहर सड़ रहा है, क्या प्रयास किए ?
विधायक : विधानसभा में मसला उठाया, महापौर और आयुक्त से लगातार बात कर रहे हैं। सफाई तो निगम को ही करनी है।
पत्रिकाः सफाई के रुपए से तनख्वाह बांट दी, आप ने क्या किया ?
विधायक : महापौर के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई। काम मेयर और आयुक्त को करना है। सफाई संसाधन खरीदने ही होंगे। मनमानी नहीं चलने देंगे।
यह भी पढ़ें

बच्चे नहीं ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन कैलकुलेटर, दुनिया के गणितज्ञों को हराकर जीता है ये तमगा


महापौर की सफाई

कोटा दक्षिण विधायक के खुलासे पर पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। महापौर महेश विजय ने पत्रिका को सफाई देते हुए कहा कि न्यास से सफाई के संसाधन के लिए ही सांसद और विधायक ने दस करोड़ की राशि दिलाई थी। एलएलआरएम प्रोजेक्ट में आठ-दस लाख रुपए का भी भुगतान करना था। सफाई के लिए पांच जेसीबी, पांच ही डम्पर और अन्य संसाधन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन शहर को साफ करने के लिए युद्ध स्तर पर नगर निगम कब तक अभियान चला पाएगा इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

Hindi News / Kota / शहर की सफाई के लिए मिले 10 करोड़ रुपए में कोटा नगर निगम ने ऐसे लगाई सेंध

ट्रेंडिंग वीडियो