द रोड ऑफ डेथ, यहां पहुंचते ही ड्राइवरों की बढ़ जाती है हार्टबीट, कदम-कदम पर खड़ी है मौत
इन्हें पकड़ा था मौके से
टीम ने मौके से उप निरीक्षक जयपुर निवासी तनसुख टांक व रामनिवास यादव और चार सुरक्षा गार्ड कप्तान सिंह, माखन सिंह, दलबीर सिंह, निरंजन और एक एजेंट धीरज वैष्णव को मौके से पकड़ा था, जबकि एक एजेंट मौके से भाग गया था। टीम ने तनसुख की गाड़ी की सीट के नीचे से करीब 8 हजार और इतनी ही रकम एजेंट धीरज से बरामद की थी।
परिवहन विभाग के उप निरीक्षक व सुरक्षा गार्डों से रकम कम बरामद होने से एसीबी ने फर्द व जब्ती समेत कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पकड़े गए सभी लोगों को छोड़ दिया था। एसीबी ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी थी।
कोटा में न हो जाए सवाईमाधोपुर जैसा दर्दनाक हादसा, शराब के नशे में अंधाधुंध दौड़ा रहे बसें, यात्रियों की अटकी सांसें
प्राथमिक जांच दर्ज, अब मुकदमें की कार्यवाही
एएसपी एसीबी कोटा ठाकुर चंद्रशील का कहना है कि अवैध वसूली करते पकड़े गए परिवहन विभाग के सभी 7 जनों के खिलाफ मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी थी। वहां सभी के खिलाफ प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज करने का निर्णय किया है। अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।