scriptकोटा में ऐसा होगा पासपोर्ट केन्द्र, तत्काल बनाने की सुविधा मिलेगी | passport center in Kota, will be available to make it immediately | Patrika News
कोटा

कोटा में ऐसा होगा पासपोर्ट केन्द्र, तत्काल बनाने की सुविधा मिलेगी

कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र बनने के बाद तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों के लोग भी जयपुर की दूरी अधिक होने के कारण कोटा को प्राथमिकता देंगे।
 

कोटाJul 26, 2021 / 10:31 pm

Jaggo Singh Dhaker

Passport

Passport

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से एक बार फिर संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में सुविधाओं का विस्तार होगा। कोटा का पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र जल्द ही पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपग्रेड हो जाएगा। ऐसा होने के बाद कोटा में तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी। सत्यापित करने वाले अधिकारी कोटा में ही पदस्थापित होने से पासपोर्ट जारी किए जाने के समय में भी कमी आएगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिलने आए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस पर सहमति दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से 5 मार्च 2017 को कोटा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र की स्थापना हुई। फिलहाल यहां तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा नहीं है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सोमवार को जब बिरला से भेंट करने उनके कक्ष में आए तो दोनों के बीच अनेक विषयों पर बात हुई।
चर्चा के दौरान डॉ. एस. जयशंकर ने कोटा स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को नए सुविधाजनक भवन में स्थानांतरित कर उसे पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने, कोटा में ही तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा तथा सत्यापन अधिकारी भी पदस्थापित करने पर सहमति जताई। इस दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए भी आश्वस्त किया।
कोटा-बूंदी सहित कई जिलों को फायदा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों का लाभ कोटा-बूंदी ही नहीं आसपास के लगभग 9 जिलों के नागरिकों को मिलेगा। कोटा में अभी तक तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा नहीं होने से लोगों को जयपुर जाना पड़ता था। कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र बनने के बाद तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों के लोग भी जयपुर की दूरी अधिक होने के कारण कोटा को प्राथमिकता देंगे।
विद्यार्थियों-कामगारों को धोखाधड़ी से बचाएंगे
बातचीत के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने डॉ. जयशंकर से नौकरी या शिक्षा के लिए विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की। बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी समेत पूरे राजस्थान में अनेक विद्यार्थी और व्यक्ति इस तरह की वारदात का शिकार हो चुके हैं। डॉ. जयशंकर ने आश्वस्त किया कि इस तरह के मामलों से बचने के लिए जल्द ही जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा।

Hindi News / Kota / कोटा में ऐसा होगा पासपोर्ट केन्द्र, तत्काल बनाने की सुविधा मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो