scriptकोटा के 3 बडे़ अस्पतालों ने उठाया भामाशाह योजना का गलत फायदा, NIACL ने किया Black Listed | New India Assurance Company Blacklisted 3 Private Hospital in Kota | Patrika News
कोटा

कोटा के 3 बडे़ अस्पतालों ने उठाया भामाशाह योजना का गलत फायदा, NIACL ने किया Black Listed

कोटा. राज्य सरकार की भामाशाह योजना का गलत फायदा उठाने के मामले में NIACL ने शहर के प्रमुख तीन निजी अस्पतालों को ब्लैक लिस्टेड किया।

कोटाNov 20, 2017 / 05:54 pm

abhishek jain

भामाशाह योजना
कोटा .

राज्य सरकार की भामाशाह योजना का गलत फायदा उठाने के मामले में शहर के प्रमुख तीन निजी अस्पतालों को जयपुर की NIACL (दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी) ने ब्लैकलिस्ट कर दिया, वहीं दो को नोटिस देकर जवाब मांगा है। कम्पनी के अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों भामाशाह योजना से अनुबंध निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों को भामाशाह योजना का गलत फायदा उठाते हुए मिला था।
यह भी पढ़ें

जूनियर इंजीनियर के साथ अफसरों ने किया कुछ ऐसा, परेशान होकर लगा ली फांसी

इन अस्पतालों को किया ब्लैकलिस्ट

कम्पनी द्वारा निरीक्षण के बाद खामियों को देखते हुए शोपिंग सेंटर स्थित अनिता आई हॉस्पिटल, कुन्हाड़ी स्थित श्रीहरि, तलवंडी स्थित जायसवाल को ब्लैकलिस्ट किया। वहीं, तलवंडी स्थित सुधा अस्पताल, केशवपुरा स्थित टीटी अस्पताल को नोटिस थमाए है। जब तक अस्पताल संचालक नोटिस का जवाब नहीं देगे, तब तक कम्पनी इन्हें भी एश्योरेंस का फायदा नहीं देगी।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया

ध्यान दें: इस खबर को पढ़ने के बाद ट्रेन से सफर करना छाेड़ देंगे आप

इसलिए किया ब्लैकलिस्ट

टीम अधिकारियों को निरीक्षण में कुन्हाड़ी स्थित श्रीहरि हॉस्पिटल में मरीज जनरल वार्ड में मिला। जबकि उसका पैकेज आईसीयू का बना मिला। वहीं शोपिंग सेंटर स्थित अनिता आई हॉस्पिटल में एक मरीज भामाशाह में दांई आंख का ऑपरेशन करना बताया। जबकि मरीज ने ऑपरेशन ही नहीं कराया। ऐसे ही जायसवाल, सुधा व टीटी अस्पताल गरीब मरीजों के भामाशाह योजना के गलत पैकेज उठाते मिले है।
यह भी पढ़ें

डेंगू के बाद अब इस वायरस ने मचाया उत्पात, प्रतिदिन 10-15 बच्चे हो रहे इससे ग्रसित

दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी कोटा उपप्रबंधक समालाल का कहना है कि जयपुर कम्पनी टीम ने शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें शहर के तीन प्रमुख अस्पतालों को ब्लैकलिस्ट किया। जबकि दो से नोटिस देकर जवाब मांगा है। जब तक अस्पताल संचालक नोटिस का जवाब नहीं देगे, तब तक कम्पनी इन्हें भी एश्योरेंस का फायदा नहीं देगी।

Hindi News / Kota / कोटा के 3 बडे़ अस्पतालों ने उठाया भामाशाह योजना का गलत फायदा, NIACL ने किया Black Listed

ट्रेंडिंग वीडियो