इन अस्पतालों को किया ब्लैकलिस्ट कम्पनी द्वारा निरीक्षण के बाद खामियों को देखते हुए शोपिंग सेंटर स्थित अनिता आई हॉस्पिटल, कुन्हाड़ी स्थित श्रीहरि, तलवंडी स्थित जायसवाल को ब्लैकलिस्ट किया। वहीं, तलवंडी स्थित सुधा अस्पताल, केशवपुरा स्थित टीटी अस्पताल को नोटिस थमाए है। जब तक अस्पताल संचालक नोटिस का जवाब नहीं देगे, तब तक कम्पनी इन्हें भी एश्योरेंस का फायदा नहीं देगी।
ध्यान दें: इस खबर को पढ़ने के बाद ट्रेन से सफर करना छाेड़ देंगे आप इसलिए किया ब्लैकलिस्ट टीम अधिकारियों को निरीक्षण में कुन्हाड़ी स्थित श्रीहरि हॉस्पिटल में मरीज जनरल वार्ड में मिला। जबकि उसका पैकेज आईसीयू का बना मिला। वहीं शोपिंग सेंटर स्थित अनिता आई हॉस्पिटल में एक मरीज भामाशाह में दांई आंख का ऑपरेशन करना बताया। जबकि मरीज ने ऑपरेशन ही नहीं कराया। ऐसे ही जायसवाल, सुधा व टीटी अस्पताल गरीब मरीजों के भामाशाह योजना के गलत पैकेज उठाते मिले है।
दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी कोटा उपप्रबंधक समालाल का कहना है कि जयपुर कम्पनी टीम ने शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें शहर के तीन प्रमुख अस्पतालों को ब्लैकलिस्ट किया। जबकि दो से नोटिस देकर जवाब मांगा है। जब तक अस्पताल संचालक नोटिस का जवाब नहीं देगे, तब तक कम्पनी इन्हें भी एश्योरेंस का फायदा नहीं देगी।