-500 वाहनों की खरीद शुभमुहूर्त पर हुई।
-200 से ज्यादा कारें व 300 बाइक की बिक्री हुई।
-25 करोड़ का हुआ कारोबार
-200 से ज्यादा लोगों को बुकिंग के बावजूद वाहन नहीं मिले, क्योंकि डिमांड अधिक होने से वाहन खत्म हो गए।
-1000 से ज्यादा कारों व बाइक्स की एडवांस बुकिंग हुई दीपावली व दशहरा के लिए
-कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में सार्वजनिक की बजाय व्यक्तिगत परिवहन/वाहन की जरूरत अधिक महसूस हुई, ताकि संक्रमण से बच सके।
-कोरोना महामारी के विकट समय में लोगों ने यह सबक भी लिया कि जीवन से बड़ा कुछ नहीं। किसी भी तरह के संकट से बचने में खुद का वाहन होने से काफी मदद मिलती है।
पिछले कुछ दिनों से वाहनों की डिमांड बढ़ी है। आने वाले दशहरा दीपावली पर वाहनों की बिक्री में बूम आएगा। गणेश चतुर्थी की बिक्री के बाद अभी 500 से ज्यादा एडवांस बुकिंग चल रही है।
-हरिओम भाटिया, ऑटोमोबाइल विक्रेता, कोटा
कोरोनाकाल के बाद गणेश चतुर्थी पर उम्मीद से ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले वर्ष से इस बार 20 से 25 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। अभी नवरात्र, दशहरा व दिवाली तक और ग्रोथ बढऩे की उम्मीद है।
-जसकरण आनंद, ऑटोमोबाइल विक्रेता
पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी वृद्धि के बाद अब लोगों का सीएनजी मॉडल की तरफ रुझान बढ़ा हैं। सीएनएजी वाहनों दो माह की वेटिंग चल रही है। अन्य मॉडल में भी डिमांड के अनुरूप वाहन नहीं मिल रहे।
-अंकित कासलीवाल, ऑटोमोबाइल विक्रेता
कोरोनाकाल के बाद कोटा संभाग में गणेश चतुर्थी पर 200 से ज्यादा कारें व 300 से ज्यादा दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
-कैलाश शर्मा, एरिया मैनेजर, फाइनेंस कम्पनी, कोटा