scriptमानसून रिटर्न: इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी | Meteorological Department Monsoon Return Yellow Alert In Kota And Udaipur Division September Heavy Rain | Patrika News
कोटा

मानसून रिटर्न: इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

IMD Weather News: मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीने में राजस्थान के अनेक भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में पूरे महीने कुछ जगहों पर बारिश होती रहेगी और तापमान में गिरावट आएगी। ।

कोटाOct 24, 2024 / 08:00 pm

Akshita Deora

Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। हाड़ौती अंचल में रविवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई तो कुछ जगहों पर बादल छाए रहे। कोटा शहर में सुबह मौसम खुला रहा। तेज धूप खिली और उमस का जोर रहा। उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। दोपहर बाद घने बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं। झालावाड़ जिले में दोपहर बाद बादल छाए रहे। शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। असनावर में 2, मनोहरथाना में 7 एमएम बारिश हुई। भवानीमंडी, रटलाई आदि जगह भी हल्की बारिश हुई। बारां और बूंदी में बादल छाए रहे।

कोटा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी

IMD Yellow Alert: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इसके आगे बढ़ने से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।

इस महीने बेहाल करेगी बारिश

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीने में राजस्थान के अनेक भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में पूरे महीने कुछ जगहों पर बारिश होती रहेगी और तापमान में गिरावट आएगी। ।

Hindi News / Kota / मानसून रिटर्न: इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

ट्रेंडिंग वीडियो