scriptBIG Politics: एडिशनल एसपी पर भड़के दिलावर, कहा- थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगे? | Madan Dilawar's controversial statement Against police. kota Rajasthan | Patrika News
कोटा

BIG Politics: एडिशनल एसपी पर भड़के दिलावर, कहा- थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगे?

मैं थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो आप मेरा क्या कर करोगे? थाने में पत्थर फैंकूं तो क्या होगा मिस्टर लोकसेवक।

कोटाFeb 11, 2019 / 01:32 am

​Zuber Khan

Madan Dilawar'

BIG Politics: एडिशनल एसपी पर भड़के दिलावर, कहा- थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगे?

सुल्तानपुर. कोटा. मैं थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो आप मेरा क्या कर करोगे? थाने में पत्थर फैंकूं तो क्या होगा मिस्टर लोकसेवक। गंगाजी की सौगंध है आप को अगर आपने एक पक्ष में बोलने की कोशिश की तो सही नहीं होगा। कुछ लोगों ने थाने में एक फरियादी को पीटा उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या पुलिस बेईमान नही हैï?… कुछ इसी अंदाज में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर सुल्तानपुर थाने के बाहर एडिशनल एसपी गोपाल सिंह कानावत, एसडीएम केसी शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक भोपाल सिंह पर जमकर पर जमकर बरसे।

यह भी पढ़ें

दो पक्षों में तकरार के बाद बंद रहे सुल्तानपुर के बाजार



गत दिनों सुल्तानपुर कस्बे में दो पक्षों में हुए विवाद और पथराव के मामले में पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाते हुए यहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने रैली निकाली। रैली प्रमुख मार्गों से होती हुई थाने परिसर पहुंची। जहां विधायक मदन दिलावर पुलिस अधिकारियों पर भड़क उठे।

OMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें

 

दिलावर यहां तक ही नहीं रुके, उन्होंने एडिशनल एसपी कानावत से कहा, किसके दबाव में आप ने एक पक्ष के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं किया। जवाब देना होगा, इसका जवाब देते हुए एडिशनल एसपी ने कहा, लोक सेवक फरियादी होता है। इस पर दिलावर भड़क उठे। उन्होंने कहा, लोक सेवक वगैरह नाटक-वाटक हमकों नहीं समझाएं। पुलिस में आने के बाद फरियादी के संरक्षण का जिम्मा आपका होता है, दिलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सबके सामने कहा कि मैं, आप की कस्टडी में थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगेï? इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा, पुलिस निष्पक्ष घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
सिर पर था खून सवार जो दिखा काटते चले गए, पढि़ए कत्ल से पहले मां-बेटी के संघर्ष की कहानी…

रैली में सांसद ओम बिरला, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह , पूर्व विधायक हीरालाल नागर, ममता शर्मा, भाजपा जिला देहात अध्यक्ष जयवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता शामिल हुए।

Hindi News / Kota / BIG Politics: एडिशनल एसपी पर भड़के दिलावर, कहा- थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगे?

ट्रेंडिंग वीडियो