दो पक्षों में तकरार के बाद बंद रहे सुल्तानपुर के बाजार
गत दिनों सुल्तानपुर कस्बे में दो पक्षों में हुए विवाद और पथराव के मामले में पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाते हुए यहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने रैली निकाली। रैली प्रमुख मार्गों से होती हुई थाने परिसर पहुंची। जहां विधायक मदन दिलावर पुलिस अधिकारियों पर भड़क उठे।
OMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें
दिलावर यहां तक ही नहीं रुके, उन्होंने एडिशनल एसपी कानावत से कहा, किसके दबाव में आप ने एक पक्ष के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं किया। जवाब देना होगा, इसका जवाब देते हुए एडिशनल एसपी ने कहा, लोक सेवक फरियादी होता है। इस पर दिलावर भड़क उठे। उन्होंने कहा, लोक सेवक वगैरह नाटक-वाटक हमकों नहीं समझाएं। पुलिस में आने के बाद फरियादी के संरक्षण का जिम्मा आपका होता है, दिलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सबके सामने कहा कि मैं, आप की कस्टडी में थाने में घुसकर किसी को मार जाऊं तो मेरा क्या करोगेï? इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा, पुलिस निष्पक्ष घटना की जांच कर रही है।