जितेंद्र को 2019 से विधायक की सुरक्षा के लिए गनमैन के रूप में तैनात किया गया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब विधायक ने जून 2023 में सिटी एसपी से शिकायत की कि पिछले चार साल से उनके पास कोई गनमैन तैनात नहीं है, जबकि पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में जितेन्द्र को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त दिखाया गया था।
ड्यूटी नहीं की और उठाता रहा वेतन
शिकायत के बाद तत्कालीन एडिशनल एसपी मुख्यालय रामकल्याण मीणा को सौंपी गई जांच में यह पाया गया कि जितेन्द्र ने ड्यूटी नहीं की और वेतन उठाता रहा। जांच पूरी होने के बाद सिटी एसपी ने उसे गत 31 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया। हथियारों की जांच करवाई, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आया
पुलिस लाइन में गनमैन के हथियारों और गोलियों की वार्षिक जांच की जाती है। पिछले तीन साल में जितेन्द्र ने पुलिस लाइन में अपने हथियारों की जांच करवाई, लेकिन ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ।