कोटा. कुन्हाड़ी नांका चुंगी स्थित होटल सुवालका में बुधवार शाम पुलिस ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार कर जुए की रकम 85 हजार 10 रुपए भी जब्त की।
पुलिसकर्मियों के लिए मिशाल बनी महिला कांस्टेबल साआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सुवालका होटल में लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पुख्ता होने पर सर्च वारंट प्राप्त कर होटल की प्रथम मंजिल के चौक में दस लोग जुआ खेलते पकड़े। जिनके कब्जे से जुए की रकम 85 हजार 10 रुपए व ताश के 52 पत्ते जब्त किए। गिरफ्तार मुल्जिमों में रामपुरा कोलीपाड़ा निवासी शाहनवाज (38), घंटाघर चश्मे की बावड़ी निवासी ताहिर हुसैन (52), विज्ञाननगर अमन कालोनी निवासी लियाकत अली (52), नयापुरा सब्जीमंडी निवासी अंकुश जैन (33), नेहरू नगर रेलवे स्टेशन निवासी आसिफ (35), राजीव गांधी कच्ची बस्ती बल्लभबाड़ी निवासी संदीप बाल्मिकी (32), रंगबाड़ी निवासी एश्वर्य सोनी (26), नयापुरा इस्माइल चौक निवासी रसीद मोहम्मद (50), कोतवाली थाना कुम्हारों का मोहल्ला निवासी नफीस (30), श्रीपुरा मछली मार्केट निवासी अकिल (42) को गिरफ्तार किया।
Hindi News / Kota / होटल में जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार, जुए की रकम 85 हजार बरामद