कोचिंग नगरी आए सेवन सिस्टर्स के बच्चे और जम गई मस्ती की पाठशाला…
इसके बाद मेहता और विधायक शर्मा ने बताया कि अभी तक 22 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। सितम्बर 2018 से पहले इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अभी 29 पिलरों में से 16 पिलर का निर्माण केप लेवल तक हो गया है। जनवरी के अंत तक पिलर केप लेवल तक बन जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा, कि गुणवत्ता नियंत्रण करने के लिए ठेकेदार फर्म के अलावा न्यास के अधिकारियों की टीम भी नियमित निरीक्षण कर रही है। नियत मापदण्डों के अनुसार निर्माण चल रहा है।
Sports News: खिलाडियों ने दिखाया दम तो हो गया नेशनल टीम में चयन
इस समय कार्य की प्रगति निर्माण से पहले तय किए गए लक्ष्य से तेज चल रही है। इसके निर्माण की डेडलाइन फरवरी 2019 है, लेकिन सितम्बर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जल्दी निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। अभी इस क्षेत्र के लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग विकसित किया गया है। इस पर अतिक्रमण नहीं हो इसकी निगरानी की जा रही है।
Utility News: 1. 12वी साइंस स्टूडेंट्स की बढ़ी टेंशन, 2. App से जाने बिजली की खपत
न्यास अध्यक्ष मेहता ने बजरी की आपूर्ति नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है, इसकी समस्या का भी निस्तारण किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद नए कोटा की करीब चार लाख आबादी को लाभ होगा। यातायात की समस्या से निजात मिल सकेगी। न्यास अध्यक्ष और विधायक ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक मार्ग की चौड़ाई कम नहीं होनी चाहिए, इसकी निगरानी रखें।