इस बजट में कोटा मंडल को मिला कुछ खास .. पढ़िए पूरी खबर
किसान हितैषी
विधायक लाडपुरा भवानीसिंह राजावत का कहना है कि 6 लाख गांवों में बसने वाली देश की 72 प्रतिशत आबादी के उत्थान के प्रावधान हैं, ग्रामीण भारत के आधारभूत ढांचे के लिए 14.34 लाख करोड़ का प्रावधान, 4 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली, 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, 8 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन के प्रावधान ऐसे हैं जो देश के गांव, गरीब और किसान की कायापलट कर देंगे।
Smart City Kota रह गया सिर्फ ख्वाब, 25 साल से नारकीय जीवन जी रहे यहां के लोग
हर वर्ग का ध्यान रखाविधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा का कहना है कि विकास को समर्पित बजट है। किसान, व्यापारी, महिला, युवा, हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में भी ठोस कदम उठाया गया है।
दौड़ते वक्त के साथ यहाँ थम गया विकास का पहिया..
सराहनीय है आम बजटरामगंजमंडी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल का कहना है कि गांव, गरीब व किसान को उन्नति देने की कोशिश है। किसानों की फ सल के लागत मूल्य को 1.5 गुणा करने तथा 14.5 लाख करोड़ रुपए कृषि क्षेत्र को विशेष आवंटित करने की घोषणा सराहनीय है।
1100 साल पुरानी विरासत की तबाही पर बोले मोहम्मद केके – लापरवाही नहीं, ये है बहुत बडी गलती
आम आदमी की जरूरतों को पूरा करेगा
सांगोद विधायक हीरालाल नागर का कहना है कि बजट आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने वाला है, नि:शुल्क चिकित्सा का दायरा बढ़ाना लाभकारी सिद्ध होगा। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।