नगर निगम के मुख्य अग्निशमनअधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दिल्ली में बिल्डिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी के हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद नगर निगम की ओर से कोटा में हॉस्टल और व्यावसायिक भवनों में बेसमेंट में स्टूडेंट्स संबंधी गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
दर्जन भर कोचिंग भवनों का किया निरीक्षण मुख्य अग्निशमनअधिकारी व्यास की अगुवाई में बुधवार को अग्निशमन अधिकारी अमजद खान, अजहर खान और 15 फायरमैनों की टीम के साथ दोनों निगम की फायर की संयुक्त टीम ने कोटा में राजीव गांधी नगर, इन्द्र विहार, जवाहर नगर, तलवंडी, इण्डस्ट्रियल एरिया, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्प्लेक्स, कॉरल पार्क, लैंडमार्क और कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित एक दर्जन कोचिंग संस्थानों के भवनों एवं उनके बैसमेंट का निरीक्षण किया।
30 जुलाई को कोचिंग्स ने बंद किए बेसमेंट मुख्य अग्निशमनअधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोचिंग कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों से बात की, तो उन्होंने 30 जुलाई से ही भवनों के बेसमेंट लाईब्रेरी और मैस समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दी। अधिकांश भवनों के बेसमेंट को पार्किंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। इस दौरान कोचिंग संचालकों को भविष्य में बेसमेंट में शिक्षण कार्य, लाइब्रेरी, स्टोर, मैस और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां बन्द रखने के लिए पाबन्द किया गया।
अब तक 125 नोटिस जारी
नगर निगम कोटा उत्तर-दक्षिण की टीम ने कोचिंग संस्थान के अतिरिक्त हॉस्टल एवं व्यावसायिक गतिविधि वाले बेसमेंट वाले भवनों को 10-10 नोटिस जारी कर लाइब्रेरी और मैस बन्द करवाया गया। इस प्रकार अभी तक कोटा उत्तर में 75 तथा कोटा दक्षिण में 50 दोनों निगमों की ओर से 125 नोटिस जारी किए जा चुके हैं।