Reet Exam 2021: रीट परीक्षा मामले में पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि सोमवार को मय जाब्ता गश्त इलाका करते हुए कैनाल किनारे नांता हैड के पास पहुंचे। वहां मुखबीर ने सूचना दी कि मोहनलाल सुखाडिय़ा योजना डी ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में 5 युवक रामनगर पत्थर मंडी स्थित पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस सामुदायिक भवन पहुंच कर देखा तो दीवार की आड़ में 5 युवक बैठकर पेट्रोल पम्प लूट की योजना बना रहे थे। पििुलस ने मौके से 5 आरोपियों नयापुरा इस्माइल चौक निवासी महावीर बामनिया, नयापुरा मुक्तिमार्ग निवासी रोहित वाल्मिकी उर्फ विवेक (24), कुन्हाड़ी सकतपुरा निवासी रिज्जू उर्फ रिजवान (19), कुन्हाड़ी रामचन्द्रपुरिया मरडिया बस्ती निवासी यशवंत उर्फ राजा केवट (23) एवं कुन्हाड़ी धुआ खाळ इकबाल चौक निवासी नासिर उर्फ बच्चा (19) को गिरफ्तार किया है।
Knife Attack: चाकू से जानलेवा हमला, युवक गम्भीर घायल पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। आरोपी रिज्जू उर्फ रिजवान एवं यशवंत उर्फ राजा कुन्हाडी़ थाने के हिस्ट्रीशहीटर है। आरोपी महावीर बामनिया व रोहित उर्फ विवेक उदयवाल नयापुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर (हार्डकोर) अपराधी है। इन सभी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।