आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ओम बिरला को 750496 मत जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को 708522 मत प्राप्त हुए। जीत के बाद बिरला ने संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि कोटा—बूंदी की जनता ने अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद दिया है और हर चुनाव की तरह इस बार भी जीत दर्ज की है।
हाईप्रोफाइल सीट में रही शुमार
कोटा-बूंदी सीट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के चुनाव लड़ने के कारण हॉट सीटों में शुमार रही। बिरला यहां से तीसरी बार मैदान में उतरे, जबकि कांग्रेस ने आखिरी समय पर पार्टी में शामिल हुए प्रह्लाद गुंजल पर दांव लगाया। लेकिन यह फेल साबित हुआ। बिरला तीसरी बार जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे। राजस्थान में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में थे। यहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। ओम बिरला ने लोकसभा चुनाव 2019 में रामनारायण मीणा को हराया था। वहीं 2014 में कांग्रेस के इज्यराज सिंह को पटखनी दी थी।
लोकसभा चुनाव जीतने के साथ पूर्व सीएम राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने बनाया ये रिकॉर्ड
kota Lok Sabha Constituency: कोटा में अब तक ये बने सांसद
साल———नाम व पार्टी- 1952 : नेमी चंद्र कासलीवाल- कांग्रेस
- 1962 : ओंकारलाल बैरवा -बीजेपी
- 1967 : ओंकारलाल बैरवा -बीजेपी
- 1971 : ओंकारलाल बैरवा- बीजेपी
- 1977 : कृष्ण कुमार गोयल- जनता पार्टी
- 1980 : कृष्ण कुमार गोयल- जनता पार्टी
- 1984 : शांति धारीवाल -कांग्रेस
- 1989 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
- 1991 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
- 1996 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
- 1998 : रामनारायण मीना -कांग्रेस
- 1999 : रघुवीर सिंह कोशल- बीजेपी
- 2004 : रघुवीर सिंह कोशल -बीजेपी
- 2009 : इज्यराज सिंह- कांग्रेस
- 2014 : ओम बिरला -बीजेपी
- 2019 : ओम बिरला -बीजेपी
- 2024 : ओम बिरला -बीजेपी