scriptकेकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर सहित तीन गिरफ्तार | Kota Borkheda police arrested these former head | Patrika News
कोटा

केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर सहित तीन गिरफ्तार

बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की नृमता आवास कॉलोनी में भूखंड पर जबरन कब्जा करने के आरोप के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बोरखेड़ा निवासी व केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर व पति पूर्व एसीएफ जयसिंह राठौड़ और अन्य आरोपी सुनील को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।

कोटाSep 11, 2020 / 11:18 am

Haboo Lal Sharma

ranku.jpg
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की नृमता आवास कॉलोनी में भूखंड पर जबरन कब्जा करने के आरोप के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बोरखेड़ा निवासी व केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर व पति पूर्व एसीएफ जयसिंह राठौड़ और अन्य आरोपी सुनील को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिंकू कंवर को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
यह भी पढ़ें
सूदखोरों से परेशान हो युवक ने की आत्महत्या


थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा सूद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका नृमता आवास में भूखण्ड है। जिस पर रिंकू कंवर, जयसिंह राठौड़ व सुनील कब्जा करने की नियत से पत्थर डालने लग गए। मना करने पर झगड़े पर उतारू हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पर जांच कर दोनों पति-पत्नी व अन्य साथी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिंकू कंवर को गुरुवार को अदालत में पेश गिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि जयसिंह राठौड़ और सुनील को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामूली कहासुनी में किया जानलेवा हमला


बालक झुलसा: उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गोविन्दनगर निवासी ४ वर्षीय बालक गर्म चाय की भगोनी ऊपर गिरने से झुलस गया। परिजनों ने झुलसी अवस्था में बालक को एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया।

Hindi News / Kota / केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर सहित तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो