गांधी सागर में पानी की आवक घटी, कोटा बैराज से 1.31 लाख क्यूसेक पानी की निकासी
कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी
गांधी सागर में पानी की आवक घटी, कोटा बैराज से 1.31 लाख क्यूसेक पानी की निकासी
कोटा। कोटा। चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में सोमवार को पानी की आवक घटने के बाद इस नदी के तीनों बांधों में जल निकासी घटा दी गई है। कोटा बैराज के सोमवार को आठ गेट खोलकर 1.31 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। रविवार रात 10 गेट खोलकर 1.63 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। राणा प्रताप सागर बांध वृत्त के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि बांधों में पानी की आवक पर सतत निगरानी रखी जा रही है। गांधी सागर के 9 छोटे और सात बड़े गेट खोल रहे हैं, जबकि निकासी 3.23 लाख क्यूसेक की जा रही है। रविवार को पांच लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक हो रही थी। गौरतलब है कि रविवार को गांधी सागर के 9.30 बजे तीन गेट खोलकर अस्सी हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी है। दोपहर में दो स्लूज (छोटे गेट) समेत पांच गेट खोलकर एक लाख तथा शाम चार बजे 14 गेट खोलकर 2.82 लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी है। बांध में चार लाख क्यूसेक कर दी गई थी। बैराज के समांतर पुल पर अवागमन बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है। नयापुरा की रियासतकालीन पुलिया पानी में डूबी हुई है।
Hindi News / Kota / गांधी सागर में पानी की आवक घटी, कोटा बैराज से 1.31 लाख क्यूसेक पानी की निकासी