कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के उपरान्त जिन विद्यार्थियों को आईआईटी का आवंटन हुआ है, उन्हें अब आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष कॉलेज फीस एवं प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी। आईआईटी में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां प्रत्येक आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की जा रही है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को भलीभांति पढ़ें। हर आईआईटी की ओर से रिपोर्टिंग, ओरियन्टेशन एवं क्लासेज शुरू करने की तिथियां अलग-अलग दी हुई हैं।
विद्यार्थी आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारियों में एडमिशन लिंक पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एनआईटी-ट्रिपलआईटी आवंटित विद्यार्थियों को सर्वप्रथम 29 से 31 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर ही विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। विद्यार्थी जो एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेजज से संतुष्ट हैं, उन्हें एनआईटी ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए प्रवेश की औपचारिकताएं पूर्ण करनी होगी। विद्यार्थियों की ओर से काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी।
एनआईटी ट्रिपलआईटी सीट विड्राअल से पहले रखे विशेष ध्यान
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जोसा के छठे राउण्ड सीट आवंटन होने के पश्चात वे विद्यार्थी जो अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी कॉलेज से संतुष्ट नहीं है एवं सीट छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस विड्राॅअल करवाना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस विड्राअल करवा सकते हैं। एनआईटी ट्रिपलआईटी की सीट का विड्राॅअल केवल उन स्टूडेंट्स को ही करना चाहिए जो पूर्णतः अपनी कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि एक बार सीट से विड्राॅअल करने पर यदि ये स्टूडेंट्स सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेते है और उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में यदि कोई सीट नहीं मिलती है तो उनका साल खराब हो जाएगा। विद्यार्थियों को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्राॅअल करने का कारण बताकर विड्राॅअल करवाना होगा। जोसा की ओर से 4 हजार शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।