ऑफ लाइन परीक्षा 8 अप्रेल को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक व ऑनलाइन परीक्षा 15 व 16 अप्रेल को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। जेईई मेन से 31 एनआईटी, 20 ट्रिपल आईटी, 22 सरकारी वित्तीय संस्थान की लगभग 26 हजार सीटों के साथ-साथ 8 राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज व कुछ अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई-मेन ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इम्प्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें, जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी पूर्णत: चेक कर सही भरें, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड को गोपनीय और अवश्य याद रखें। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म फीलिंग के दौरान अपलोड किए जाने वाले फोटोग्राफ के नीचे अपना नाम व फोटो की डेट अवश्य लिखवाएं। विद्यार्थी अपने सिग्नेचर रनिंग हेंड में करके ही अपलोड करें। विद्यार्थी स्वयं का नाम, पेरेन्ट्स नेम, जन्मतिथि, अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका के अनुसार सही भरें एवं 12वीं परीक्षा से संबंधित डिटेल वाले कॉलम में स्कूल का नाम एवं पता, रोल नम्बर, अपनी 12वीं की अंकतालिका के अनुरुप ही भरें।