OMG! कोटा में नए साल से सिर्फ एक Whatsapp मैसेज Free में पहुंचाएगा घायलों को जल्द अस्पताल
06/01/2017 राशन घोटाला
नांता व कुन्हाड़ी के मृत लोगों के राशन कार्ड से शिवपुरा के डीलर ने उठाया गेहूं, चीनी व केरोसिन। पत्रिका की पड़ताल से हुआ था खुलासा। करीब दो दर्जन मामले आए थे पकड़ में। रसद विभाग के कार्मिकों की भूमिका थी संदिग्ध। जांच के बाद राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित। उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। 06/01/2017 आरटीआई कार्यकर्ता की मौत
आरटीआई एक्टिविस्ट बिरधीलाल नागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे उसी रात को जयपुर से आए थे, सुबह घर की छत पर पानी की टंकी में उनका शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वे एमबीएस में एंटी गैंगरीन इंजेक्शन व एम्बुलिन इंजेक्शन घोटाले कर चुके थे उजागर।
OMG! कोटा निगम की मशीन 20 फीट पर ही दे गई जवाब, डेढ़ घंटे तक सर्दी में छूटे पसीने, अटकी सांसे
08/01/2017 एमबीएस ब्लड बैंक घोटाला
महाराव भीम सिंह अस्पताल के ब्लड बैंक से दूसरे ग्रुप का ब्लड किया जा रहा था जारी। चढ़ाने से पहले चिकित्सक ने जांच की तो पता चला। ब्लड की खपत करने के लिए बोले नुकसान नहीं करेगा। मरीज के परिजन काटते रहे चक्कर।
घाटोली से रेस्क्यू कर कोटा जू में लाए गए पैंथर की यहां मौत हो गई थी। शव का रावठा वन क्षेत्र में किया गया था अंतिम संस्कार। दस वर्षीय नर पैंथर की मौत सेप्टिसेमिक शॉक से हुई थी।