विधायक कल्पना देवी ने लाडपुरा विधानसभा में चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के ऑनलाइन टोकन जारी करने पर रोक लगाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चना और सरसों की खरीद की सरकार व्यवस्था करें। विधायक ने बताया विधानसभा क्षेत्र में चना व सरसों की पैदावार अधिक हुई है। सरकार की ओर से लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में केवल 185 किसानों का करीब 12 हजार बैग चना तथा 87 किसानों का 390 बैग सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है, जो कि खरीद का केवल 25 प्रतिशत ही सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है, बाकि का 75 प्रतिशत उत्पादन सरकारी खरीद के अभाव में किसान मंडियों में कम दाम पर बेचने को विवश है। चने और सरसों की शत प्रतिशत खरीद होनी चाहिए।