मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का दूसरा चरण अगले 24 घंटे में सक्रिय हो जाएगा। जिसके असर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएगी। विभाग ने भरतपुर, धौलपुर और करौली में भारी बरसात का अलर्ट ने दिया है। वहीं सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर के अलावा जिलों में भी मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है। बरसात का यह दौर 21 जुलाई तक जारी रहेगा।
बह उठे झरने
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में रविवार को रुक-रुक कर बरसात हुई। यहां पिछले 24 घंटे में 20 एमएम बरसात हुई बरसात के चलते वादियों में झरने बह उठे जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए। माउंट आबू में इस सीजन में अब तक कुल 1378 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गर्मी से मिली राहत
झालावाड़ में दिनभर उमस बाद रविवार को झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ। कुछ ही देर में सडक़ों पर पानी बह निकला। अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। केलखोयरा जाने के लिए छोटी गाड़ी व दुपहिया वाहन अटके रहे। रपट पर पानी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते रहे।
अलवर और शेखावाटी में भी बरसे बादल
अलवर में बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिले की विभिन्न तहसीलों में बारिश का दौर जारी रहा। शेखावाटी में शनिवार को बादलों की आवजाही के कारण नमी बहुत बढ़ गई। दोपहर में कई बार बादल छाए और बारिश के आसार नजर आए। शाम को हवाओं की दिशा बदली और पूर्वी हवाएं चलने के कारण मौसम खुशनुमा रहा।
हाड़ौती अंचल में मानसून मेहरबान
हाड़ौती अंचल में मानसून मेहरबान रहा। लंबे इंतजार के बाद कोटा, बारां,बूंदी व झालावाड़ जिलों में झमाझम बारिश हुई। कोटा शहर में दोपहर बाद कुछ इलाकों में कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। कुछ जगह रिमझिम होकर रह गई। बारिश के बाद बादल छाए रहे।
संडे को आबाद रहे पिकनिक स्पॉट
उदयपुर में मानसून की बारिश के बाद शहर व आसपास की झीलें लबालब होने के साथ ही पानी की आवक बनी हुई है। वही रविवार को शहरवासी पिकनिक मनाने शहर के आसपास के स्थलों पर पिकनिक मनाने पहुंचे। शहर से 15 किलोमीटर दूर नांदेश्वर चैनल में बहते पानी में परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुए।