scriptIMD ने दी गर्मी और भीषण लू की चेतावनी, अलर्ट मोड़ पर आई सरकार, इन विभागों में अवकाश किए रद्द | Holidays Cancelled: IMD Warned Extreme Heatwave Alert For Next 120 Hours Red Alert In 14 Districts, Rajasthan Government On Alert Mode | Patrika News
कोटा

IMD ने दी गर्मी और भीषण लू की चेतावनी, अलर्ट मोड़ पर आई सरकार, इन विभागों में अवकाश किए रद्द

Weather News: जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए है। राज्रू स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 0141-2222585 है।

कोटाOct 25, 2024 / 12:30 pm

Akshita Deora

IMD ALERT: आईएमडी की ओर से प्रदेश में 21 से 25 मई तक पांच दिन प्रचण्ड गर्मी के साथ भीषण लू चलने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों की चिन्ता बढ़ गई है। सरकार की ओर से भी मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान अनुसार राज्य में आगामी 5 दिनों में लू-तापघात का प्रकोप रहने की संभावना के तहत लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री रहा। इससे लोग पसीने में तरबतर रहे तथा बचाव का जतन करते रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग ओर विद्युत वितरण निगम को विशेष एहतियात बरतने के लिए अलर्ट मोड़ पर रहने के दिशा-निर्देश दिए गए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सक, नर्सिंग व पैरामेडिकल तथा संबंधित सपोर्ट स्टाफ के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा कार्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन चालू रखने, आपात स्थिति में टोल फ्री नम्बर 108, 104 तथा हैल्प लाईन नम्बर 1070 पर सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सभी चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात के मरीजों के लिए बेड्स आरक्षित रखें। लू-तापघात से संबंधित दवाईयां व उपकरण सुनिश्चित करेें। एम्बूलेंसों में एयर कण्डीशनर क्रियाशील हो, यह भी सुनिश्चित करें। आशा लू-तापघात से संबंधित प्रचार कर लोगों को जागरूक करें। मनरेगा स्थलों पर मेडिकल किट्स, अस्पतालों में बिजली, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य व जलदाय विभाग में अवकाश किए निरस्त

शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को जारी किए आदेशों के तहत वर्तमान भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं इसके प्रभावी प्रबन्धन के लिए विभाग के सभी फील्ड अधिकारी, कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने, बिना सक्षम अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेने के निर्देश दिए है। इसके अलावा यदि कोई लम्बी छुट्टी पर है तो उसे निरस्त करने को भी कहा है। विद्युत निगम से समन्वय कर डेडिकेटेड फीडर व पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे। ट्रिपिंग व फाल्ट आदि से जलापूर्ति प्रभावित न हो।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बाड़मेर रहा सबसे गर्म, तापमान जान उड़ जाएंगे होश, आज इन जिलों में रेड अलर्ट

पानी के लिए यहां करें शिकायत

जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए है। राज्रू स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 0141-2222585 है। इसी तरह जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम शुरू किए है। बारां जिले के कंट्रोल रूम के नम्बर 07453-294754 है तथा कंट्रोल रूम प्रभारी एईएन रविन्द्र मीणा को नियुक्त किया गया है। विभागीय वेब साईट अन्य सभी जिलों की सूची जारी की है। पर उपलब्ध है। नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करने तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

14 जिलों में RED ALERT

14 जिलों में रेड अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Kota / IMD ने दी गर्मी और भीषण लू की चेतावनी, अलर्ट मोड़ पर आई सरकार, इन विभागों में अवकाश किए रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो