इसके अलावा कार्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन चालू रखने, आपात स्थिति में टोल फ्री नम्बर 108, 104 तथा हैल्प लाईन नम्बर 1070 पर सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सभी चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात के मरीजों के लिए बेड्स आरक्षित रखें। लू-तापघात से संबंधित दवाईयां व उपकरण सुनिश्चित करेें। एम्बूलेंसों में एयर कण्डीशनर क्रियाशील हो, यह भी सुनिश्चित करें। आशा लू-तापघात से संबंधित प्रचार कर लोगों को जागरूक करें। मनरेगा स्थलों पर मेडिकल किट्स, अस्पतालों में बिजली, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य व जलदाय विभाग में अवकाश किए निरस्त
शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को जारी किए आदेशों के तहत वर्तमान भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं इसके प्रभावी प्रबन्धन के लिए विभाग के सभी फील्ड अधिकारी, कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने, बिना सक्षम अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेने के निर्देश दिए है। इसके अलावा यदि कोई लम्बी छुट्टी पर है तो उसे निरस्त करने को भी कहा है। विद्युत निगम से समन्वय कर डेडिकेटेड फीडर व पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे। ट्रिपिंग व फाल्ट आदि से जलापूर्ति प्रभावित न हो। पानी के लिए यहां करें शिकायत
जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए है। राज्रू स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 0141-2222585 है। इसी तरह जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम शुरू किए है। बारां जिले के कंट्रोल रूम के नम्बर 07453-294754 है तथा कंट्रोल रूम प्रभारी एईएन रविन्द्र मीणा को नियुक्त किया गया है। विभागीय वेब साईट अन्य सभी जिलों की सूची जारी की है। पर उपलब्ध है। नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करने तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
14 जिलों में RED ALERT
14 जिलों में रेड अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।