scriptTrain News: जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खड़े-खड़े नहीं करना पड़ेगा सफर | Four general coaches will be installed in trains running from the three divisions of West Central Railway | Patrika News
कोटा

Train News: जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खड़े-खड़े नहीं करना पड़ेगा सफर

पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली 14 जोड़ी यानी 28 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या अब अनिवार्य रूप से 4 कर दी गई है।

कोटाDec 12, 2024 / 12:58 pm

Rakesh Mishra

Train news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News: कोटा मंडल समेत पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों से चलने वाली सभी 28 (14 जोड़ी) ट्रेनों में सुविधाओं का विस्तार करते हुए चार जनरल कोच लगाए जाएंगे। इससे ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने वाले आम जनों को सुविधा में तेजी से इजाफा होगा।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से रेलवे सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रेनों में द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या में विस्तार किया गया है। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगी। इसमें पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली 14 जोड़ी यानी 28 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या अब अनिवार्य रूप से 4 कर दी गई है।

ट्रेनों में मिलेगी अधिक जगह

ट्रेनों में जनरल कोच में आमतौर पर लोगों को बैठना तो दूर खड़े रहने की जगह भी नहीं मिलती थी। इस पर सीजन में कई लोग ट्रेनों के गेटों पर लटक कर खतरे का सफर करते थे। ऐसे में रेलवे की ओर से ट्रेनों में आम लोगों की सुविधाजनक सफर मुहैया करवाने के नजरिए से ट्रेनों में सामान्य कोचों की संख्या में वृद्धि की गई है। ऐसे में नियमित रूप से अप-डाउन करने वाले यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी।

इन गाड़ियों में लगेंगे चार जनरल कोच

पश्चिम मध्य रेलवे की गाड़ी संख्या 19822/19821 कोटा-असारवा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19813/19814 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19807/19808 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11464/11463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया इटारसी), गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया कटनी मुड़वारा), गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12192/12191 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12194/12193 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस शुमार है।

Hindi News / Kota / Train News: जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खड़े-खड़े नहीं करना पड़ेगा सफर

ट्रेंडिंग वीडियो