4 मिनट में देखिए कोटा संभाग की 5 बड़ी खबरें…
कुंभकोट की यह पुलिया जोगनखेडी, कुंभकोट, अमृत्तखेडी, लखारिया, गादिया, हनूतियां, कोला, अरनियां कलां, जुल्मी गांवों में आने जाने के लिए सेतु बनी हुई थी। इसके अतिरिक्त झालावाड़ व जुल्मी की लाइम स्टोन खदानों से औद्योगिक क्षेत्र में रफ पत्थर भरकर इसी मार्ग से ट्रक निकलते थे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व जर्जर अवस्था में पहुंची पुलिया की दीवार ढह गई थी। निर्माण विभाग ने 25 लाख की राशि पुलिया के लिए स्वीकृत करवाई थी। पुलिया का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया था लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में बनी सीमेंट सड़क की तराई के कार्य के चलते एप्रोच सड़क बनाकर इसे शुरू नहीं किया जा रहा था। पुलिया शुरू करने की मांग को लेकर के एसएसआईए प्रतिनिधिमंडल निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता से भी मिला था।
सरकारी गाड़ी में घूमने के अलावा कुछ नहीं किया’ एसोसिएशन प्रतिनिधियों का कहना था कि पुलिया से आवाजाही चालू नहीं होने से कच्चे रास्ते से वाहन चालक अभी गुजर रहे हैं। बरसात में यह रास्ता अवरुद्ध होगा तो वाहनों की निकासी नहीं हो पाएगी। अभियंता ने बरसात से पूर्व इस पुलिया को चालू करने का आश्वासन दिया था। बरसात शुरू हुई तो भारी वाहनों की निकासी कच्ची सड़क से बंद हो गई।