scriptहैंडलूम इंस्पेक्टर, सीए एवं ऑफिस असिस्टेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Handloom inspector, CA and office assistant arrested red handed for taking bribe | Patrika News
कोटा

हैंडलूम इंस्पेक्टर, सीए एवं ऑफिस असिस्टेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा की स्पेशल यूनिट ने किया ट्रेप

कोटाNov 08, 2024 / 12:13 am

shailendra tiwari

Kota ACB

Kota ACB

एसीबी कोटा की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग केन्द्र हैंडलूम इंस्पेक्टर,चार्टेड अकाउंटेट एवं ऑफिस असिस्टेंट को 16 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल यूनिट, कोटा इकाई ने कार्यवाही करते हुए हैण्डलूम इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह राजावत, जिला उद्योग केन्द्र, कोटा अतिरिक्त चार्ज डिवीजनल ऑफिसर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कोटा को उसकी दलाल चार्टर्ड अकाउंटेंट वीनस माहेश्वरी एवं ऑफिस असिस्टेंट समीर अली को परिवादी से 16 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट, कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि प्रधानमंत्री रोजगार गांरटी योजना में नव उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदित 10 लाख रुपए के लोन की फाइल जिला उद्योग केन्द्र से अप्रूव करवाने की एवज में हैण्डलूम इंस्पेक्टर राजावत, उसकी सहयोगी वीनस माहेश्वरी के माध्यम से 18 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।
शिकायत का किया सत्यापन

कोटा इकाई के एएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक अनिता मय टीम उप अधीक्षक पुलिस ताराचंद व अन्य ने ट्रेप करते हुए आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट वीनस माहेश्वरी, ऑफिस असिस्टेंट समीर अली व हैण्डलूम इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह राजावत को परिवादी से 16 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी सीए वीनस माहेश्वरी ने परिवादी से 18 हजार रुपये की मांग कर 8 हजार रुपए ले लिए थे, जिनमें से भी 6500 रुपए आरोपियों के कब्जे से बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Kota / हैंडलूम इंस्पेक्टर, सीए एवं ऑफिस असिस्टेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो