scriptदर्दनाक सड़क हादसे में लोक कलाकार की मौत, 4 घायल, गरबा प्रोग्राम कर लौट रहे थे जयपुर | Folk artist died in a road accident in kota | Patrika News
कोटा

दर्दनाक सड़क हादसे में लोक कलाकार की मौत, 4 घायल, गरबा प्रोग्राम कर लौट रहे थे जयपुर

दिल्ली- मुम्बई 8 लेन नेशनल हाईवे पर रामगंजमंडी के लसुड़िया गांव के समीप गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन से जयपुर जा रही कार सड़क पर खड़े बुलडोजर से टकरा गई।

कोटाOct 10, 2024 / 06:15 pm

Kamlesh Sharma

चेचट (कोटा)। दिल्ली- मुम्बई 8 लेन नेशनल हाईवे पर रामगंजमंडी के लसुड़िया गांव के समीप गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन से जयपुर जा रही कार सड़क पर खड़े बुलडोजर से टकरा गई। जिससे कार आगे से बुरी तरह चकनाचूर हो गई। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 अन्य यात्री गम्भीर घायल हो गए। सभी को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मृतक के शव को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है। जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कार में चालक सहित 5 लोक कलाकार सवार थे। जो मध्यप्रदेश में उज्जैन क्षेत्र के खांचरोद से गरबे का कार्यक्रम कर जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के 8 लेन सड़क मार्ग पर कार अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खडे बुलडोजर से टकरा गई। हादसे में डीडवाना के निम्मी जोधा निवासी बाबूलाल जाखड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, गरबा खेलने जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

प्रोग्राम करने जयपुर जा रहे थे

घायल कलाकार ने बताया कि देर रात को मध्यप्रदेश के खांचरोद से गरबा प्रोग्राम देने के बाद जयपुर प्रोग्राम करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच कार मार्ग में खड़े बुलडोजर मशीन से टकरा गई। पुलिस के अनुसार 8 लेन हाईवे पर कार टकराने की सूचना मिली थी। कार में कुल 5 व्यक्ति सवार थे। जिसमे चालक बाबूलाल जाखड़ पुत्र सुंदर लाल निवासी निम्मी जोधा डीडवाना नागौर की मौके पर मौत हो गई।
जबकि रामकरण पुत्र बालूराम बावरी निवासी निम्मी जोधा डीडवाना नागौर, उमेश पुत्र योगेश सेन निवासी जोधपुर, बाबूलाल पुत्र शंकर बावरी निवासी बेरवास जायल नागौर व बीरामाराम पुत्र भारूराम बावरी निवासी निम्मी जोधा डीडवाना गम्भीर घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया है। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Kota / दर्दनाक सड़क हादसे में लोक कलाकार की मौत, 4 घायल, गरबा प्रोग्राम कर लौट रहे थे जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो