Vande Bharat Express : कोटा से लबान तक 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से किया ट्रायल
यह ट्रायल वंदे भारत स्लीपर रैक के विभिन्न तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए किया जा रहा है। इसमें कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, घुमाव ट्रैक पर गति आदि का परीक्षण शामिल है।
कोटा रेल मंडल में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ टीम परिचालन विभाग के सहयोग से वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर रैक का ट्रायल किया जा रहा है। गुरुवार को कोटा से लबान तक 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया गया।
यह ट्रायल वंदे भारत स्लीपर रैक के विभिन्न तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए किया जा रहा है। इसमें कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, घुमाव ट्रैक पर गति आदि का परीक्षण शामिल है।
वंदे भारत स्पीपर रैक का ट्रायल तीन दिन से चल रहा है। तीसरे दिन गुरुवार को लोडेड अवस्था में कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड पर कोटा से लबान के बीच 30 किमी की दूरी में 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से परीक्षण किया गया। इससे पहले 31 दिसम्बर को रोहल खुर्द-चौमहला के बीच यात्री के बराबर वजन रखकर लोडेड स्थिति में अधिकतम 130, 140 एवं 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कोटा-नागदा खण्ड पर अप लाइन पर ट्रायल किया गया था।
1 जनवरी को इस रैक का ट्रायल लोडेड सीरीज के लिए कोटा-नागदा खण्ड पर रोहल खुर्द-चौमहला के बीच 160 किमी प्रति घंटा, रोहल खुर्द-विक्रमगढ़ आलोट के बीच 170 किमी प्रति घंटा एवं रोहल खुर्द से कोटा के बीच 40 किलोमीटर की दूरी में 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से परीक्षण किया गया था।
इस वंदे भारत स्लीपर रैक का ट्रायल पूरे जनवरी माह तक आरडीएसओ टीम के निर्देशन में किया जाएगा। ट्रायल में इंस्पेक्टर सुशील जेठवानी एवं लोको निरीक्षक आरएन मीना ने आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ को-आर्डिनेट किया।
Hindi News / Kota / Vande Bharat Express : कोटा से लबान तक 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से किया ट्रायल