नाका छोड़कर भागे आरटीओ इंस्पेक्टर धारा सिंह का ऐसा हुआ बुरा हाल
इनसे सजे बाजार डोरीमोन, हॉट गर्ल, बग्सबन्नी, मारियो, लाइटिंग थंडर एेसी आतिशबाजी हैं, जो आसमां में 60 से 65 फीट का घेरा बनाकर लुभाएंगी। इनके अलावा 2 शॉट से 240 शॉट वाली आतिशबाजी भी है। रावण व मिर्च बम की बाजार में खासी डिमांड है। बच्चों के लिए रोशनी, सीटी वाली चकरी, दो रोशनी से लेकर 100 सेमी लंबाई की देर तक मनोरंजन करने वाली फुलझडि़यां हैं। बटर फ्लाई, नाइन शॉट भी बच्चों को खासे भा रहे हैं। इनके अलावा चिटपिटी चलाने के लिए विशेष गन भी बाजार में है।
किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल
जीएसटी का असर विक्रेताओं के अनुसार, जीएसटी में 28 फीसदी की स्लैब में रखने से आतिशबाजी 10 से 15 फीसदी महंगी हुई है। बिक्री पर इसका असर निश्चित रूप से पड़ रहा है। दुकानदारों की मानें तो खुद लोग आगे होकर कहते हैं कि उन्हें चायनीज नहीं, देसी पटाखे चाहिए। शहर से चायनीज आतिशबाजी का बाजार 60 फीसदी कम हुआ है।
कोटा की सफाई के लिए मिले थे 10 करोड़, नगर निगम ने बांट दी तनख्वाह
पूजा के लिए भी पटाखे पूजन के समय घर में बम व फुलझड़ी चलाना मुश्किल खड़ी कर सकता है, लेकिन इस बार बाजार में पूजा के लिए भी विशेष आतिशबाजी उपलब्ध हैं। पूजा के फूल आतिशबाजी देवी के पूजन के समय फूल बिखेरकर देवी की अगुवानी करेगी।