Video: खुलासा: भरतपुर और करोली को आतंककारी हमले से दहलाने की धमकी के पीछे पुलिस से थी नाराजगी…आखिर क्या किया था पुलिस ने
उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी पारस ने अपने कार्यकाल में बढिया काम किया लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें गंदी राजनीति में फंसाकर उनका स्थानान्तरण करा दिया। उन्होंने बिना किसी के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जिसका भी हाथ है चाहे वो बड़े नेता हों या छोटे उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। नगर में विकास कार्यो में कोई कसर नहीं है लेकिन कुछ लोग जनता को भड़काकर कार्यो का विरोध कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने पारस के स्थानान्तरण को कुछ नेताओं की घृणित राजनीति तक करार दिया।
सरकार के ऑनलाइन सिस्टम को मात दे बाजीगर बने बैठे हैं कोटा
के राशन डीलर, बिना डकारे चबा गए गरीबों का गेंहूउल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व पारस का टोडाभीम स्थानान्तरण हो गया था लेकिन पालिकाध्यक्ष राठौर ने उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया। बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव पवन अरोड़ा की दखल के बाद पारस ने नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कीर्ति कुमारी कुमावत को पदभार संभलाया।
दर्दनाक! कोटा में एक लावारिस महिला तडपती रही पर नहीं मिला इलाज और इधर चार मौतों से दहल उठा पूरा संभाग
सोमवार को भी कार्यभार संभालने आई थी लेकिन उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया था। वे चली गई लेकिन बुधवार को शासन सचिव की दखल पर कीर्ति ने यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस कार्यक्रम में असंतुष्ठ पार्षद नजर नहीं आए।