दशहरा मैदान: पूरा नहीं हुआ विकास का
कोटा , भव्यता का पडे़गा टोटा चिढ़ा रही बाधाएंमैदान में अभी पत्थर और लोहे के सरिए पड़े हुए हैं। कई जगह सरिए निकले हुए हैं, नहीं हटाया गया तो हादसे का खतरा। निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढ़ों के चारों ओर न फेंसिंग है न या दीवार। मेले में 145 दुकानें बनेंगी, इनके प्लेटफॉर्म ही तैयार। इन्हीं पर दुकानें सजेंगी।
महापौर महेश विजय मेले को देखते हुए अब दशहरा मैदान में तैयारियों पर ही विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Grenothon: लघु औघौगिक क्षेत्र की बदलेगी सूरत
दशहरा मैदान के निर्माण कार्यों में आई तेजी, सड़कों ने पकड़ी थोड़ी रफ्तारमेले को लेकर दिनों दिन हॉट इश्यू बनते जा रहे दशहरा मैदान में सड़कें बनाने के काम ने शनिवार को तेजी पकड़ी। शनिवार को नगर निगम भवन के सामने वाले भाग में सड़क बनाने का कार्य तेजी से चल रहा था।
इसी तरह कई जगह पड़े हुए सरिए भी शिफ्ट कर दिए गए।