फेरों से पहले लालची दूल्हे ने रखी 1 करोड़ की डिमांड, दुल्हन ने दुत्कार कर लौटा दी बारात
जल्दी में थे लड़के वाले रश्मि सक्सेना ने बताया कि उन्होंने सक्षम के परिवार से घुलने मिलने की कोशिश की तो वह लोग शादी की जल्दी करने लगे। रिश्ता तय होने के बाद उन्होंने मात्र दो महीने में ही उन्होंने शादी की डेट तय कर दी थी। जैसे-तैसे हमने शादी की तैयारियां की और कोटा के हेरिटेज होटल बृजराज पैलेस में 3 दिसंबर को शादी करने का पूरा इंतजाम किया। 1 दिसंबर काे बारात सहित मेहमानों का आना भी शुरू हो गया, लेकिन दरवाजे पर बारात लाकर इतने बड़े दहेज की मांग सुनते ही हम सदमे में आ गए। एक पल के लिए हमारे मन में यह बात खटकी थी कि लड़के वालों को शादी की जल्दी क्यों कर रहे हैं, लेकिन तैयारियों के चलते उस पर सोचने का मौका ही नहीं मिला।
नहीं छोड़ूंगी ऐसे लालचियों को, वसूलकर रहूंगी शादी में खर्च हुई पाई पाई
लड़के की मां ने रखी मांगें रश्मी बताती हैं कि 3 दिसंबर को सुबह अचानक लड़के की मां का फोन आया और जल्द मिलने को कहा। मिलने पर उन्होंने कहा कि आपने सगाई में कुछ नहीं किया। बारातियों का स्वागत भी अच्छे से न कर सभी का अपमान कर दिया। उन्होंने शादी के बाद बरातियों को सोने सिक्के देने की बात कही। इसके बाद तो एक-एक कर तमाम डिमांड सामने आने लगीं। इनका हिसाब जब जोड़ा तो खर्च 1 करोड़ के भी ऊपर जा पहुंचा। जो हमारी हैसीयत के बाहर था। हमने उन लोगों का बताया कि इतना हम नहीं कर सकते, लेकिन एक बार हम बेटी से बात करना चाहते हैं।