scriptडबल मर्डर का सच : हत्यारा बोला-हमने नहीं मारा तो वो फिर मार डालेगा | Double Murder Accused Arrested At Jhalawar | Patrika News
कोटा

डबल मर्डर का सच : हत्यारा बोला-हमने नहीं मारा तो वो फिर मार डालेगा

झालावाड़ के बोलिया बुजुर्ग गांव में बुधवार को हुए डबल मर्डर के आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में हत्या की जो वजह बताई वह सुन सब हैरान रह गए।

कोटाDec 21, 2017 / 10:26 pm

​Zuber Khan

Double Murder in Jhalawar
झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के गांव बोलिया बुजुर्ग गांव में राजूलाल पाटीदार व उसकी पत्नी शोभा की हत्या के तीन आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के बोलिया से गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में राजूलाल पाटीदार के खेत पर गाय आ गई थी, जिसको भगाने को लेकर दूसरे पक्ष से हुई कहासुनी के बाद धारदार हथियार से मारपीट की थी। जिसमें तेजसिंह पुत्र दुर्गासिंह राजपूत की मौत हो गई थी। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। इस मामले में राजू पाटीदार कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूट कर आया था।
यह भी पढ़ें

एसपी यानी टाइगर, भिड़ेगा तो कत्ल होगा तेरा, जिंदा रहना है तो सामने मत आ, हिस्ट्रीशीटर ने फरियादी को दी धमकी, कोटा

में मचा बवाल


पुलिस का मानना भी है कि दूसरे पक्ष के दुर्गासिंह को आशंका थी कि राजू कहीं उसके दूसरे पुत्र फतेहसिंह की हत्या न कर दे। इसके चलते दुर्गासिंह ने भाई कालूसिंह एवं ट्रैक्टर चालक दशरथ ने डबल मर्डर की साजिश रची और पेशी पर जा रहे राजू पाटीदार एवं उसकी पत्नी शोभाबाई को रास्ते में ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की। जब राजू बच गया तो आरोपित उसे साथ ले गए और लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला और शव झाडियों में फेंक गए। तीनों आरोपित राजू की बाइक से ही फरार हुए थे।
आरोपितों से लोडेड पिस्टल व दो तलवारें बरामद

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों से एक लोडेड पिस्टल व दो तलवारें भी बरामद की है।

Good News: अब कोटा में तैयार होंगे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, युवाओं को मिलेगी नौकरी, 3.80 करोड़ का बजट जारी

राजू का शव झाडिय़ों में मिला
वारदात के बाद पुलिस ने अपहृत राजूलाल की तलाश शुरू की। करीब ९ घंटे बाद शाम करीब साढ़े छह बजे घटना स्थल से दो किमी दूर आहू नदी के समीप राजूलाल (37) का शव बरामद हुआ। मिश्रोली थानाधिकारी हुकुमचंद सैनी ने बताया कि राजूलाल के मुंह पर लाठियों से हमले के निशान मिले हैं। लाश झाडिय़ों में पड़ी थी। सुनेल पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल व दो तलवार सहित टै्रक्टर जब्त किया है। रामकरण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस ने गुरुवार को डबल मर्डर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश पर टोली गठित की। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, भवानीमंडी पुलिस उप अधीक्षक वैभव शर्मा, भवानीमंडी थानाधिकारी भवानीमंडी सुनील झांझडिय़ा, थानाधिकारी पिड़ावा रामभरोस मीणा, थानाधिकारी मिश्रोली हुकमचंद सैनी, सुनेल थानाधिकारी महेशसिंह चारण, हैड़ कांस्टेबल रामसिंह, मनोहरलाल, विजय कुमार, कैलाशचंद, अशोक कुमार और जगदीश पंकज आदि शामिल रहे।

Hindi News / Kota / डबल मर्डर का सच : हत्यारा बोला-हमने नहीं मारा तो वो फिर मार डालेगा

ट्रेंडिंग वीडियो