पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग संदीप सोलंकी ने मकबरा निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पर की थी। उसके द्वारा घर के अंदर घुसकर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन जितेन्द्र ने घर पर एक डॉग पाल रखा था। ऐसे में संदीप घर के अंदर नहीं घुस सका। घर के बाहर ही उसने फायरिंग की जिसकी गोली सीधे कुत्ते को जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाशों ने इसलिए की फायरिंग
मामले के अनुसार मकबरा थाने से महज चंद दूरी पर रहने वाले जितेंद्र सिंह सोडा के भतीजे का झगड़ा 6 सितंबर की देर रात को कैथूनीपोल थाना इलाके में हुआ था। यह झगड़ा गणेश उत्सव के एक दिन पहले गणपति बैठाने के दौरान देर रात को हुआ था। इसमें दूसरे किशोर को चोट लगी थी, जिसपर कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसका बदला लेने की नीयत से घायल किशोर के मामा और हिस्ट्रीशीटर संदीप सिंह सोलंकी और अन्य बदमाशों ने जितेंद्र सिंह सोडा के घर पर देर रात 11:15 बजे कई राउंड फायर किए। जितेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पालतू डॉग की इस घटना में मौत हो गई है। उसे दो गोलियां लगी हैं। इसके साथ ही बदमाशों ने घर पर कई राउंड फायरिग भी की है, जिसके खाली खोल पुलिस ने बरामद किए हैं।