href="https://www.patrika.com/kota-news/pic-keep-fighting-people-helpless-officers-watching-the-show-1-1853332/" target="_blank" rel="noopener">जनप्रतिनिधि लड़ते रहे, लाचार अधिकारी तमाशा देखते रहे …देखिए तस्वीरें
सरोज मीना ने कहा, जब उप जिला प्रमुख और जिला प्रमुख को आपत्ति नहीं तो आपको क्या दिक्कत है। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पर एक-दूसर को अंगुली दिखाकर लडऩे लगे।href="https://www.patrika.com/kota-news/viral-video-of-hanging-bridge-accident-is-fake-1-1853037/" target="_blank" rel="noopener">फर्जी निकला कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए भयानक हादसे का
href="https://www.patrika.com/topic/viral-video/" target="_blank" rel="noopener">वायरल वीडियो इस भाजपा सदस्य नवीन शर्मा ने कहा, आप लोग सब्जी मंडी की तरह क्यों लड़ रहे हैं। सीईओ व्यवस्था देंगे। ऐसे कीमती समय बर्बाद क्यों कर रहे हैं। उन्होंने प्रधान सरोज मीना ने से कहा, आप कांग्रेस से जिलाध्यक्ष हैं, आप बड़ा दिल करके जगह बदल लिजिए, ऐसे खराब मैसेज जाएगा। इस दौरान भाजपा सदस्य के मुंह से कुछ अशब्द भी निकल गए।सिर मुंडवा दिए, लेकिन नहीं हटे सड़कों से आवारा मवेशी
इसके बाद सरोज मीना बैठक छोड़कर चली गई। नीचे पूर्व मंत्री भरत सिंह को यह बात बताई तो उन्होंने कहा, आप वापस बैठक में जाएं, इस तरह बैठक छोड़कर नहीं आते। बाहर प्रदर्शन के चलते जिला प्रमुख भी एक बार बीच में बैठक छोड़कर गए। बैठक में सीईओ जुगल किशोर मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता डागा, एसीईओ श्वेता और अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।कोटा थर्मल ने इंटर्नशिप के लिए आए छात्रों को बना दिया बाबू
इटावा प्रधान सरोज मीणा का कहना है कि सीट खाली पड़ी थी, इसलिए वहां बैठ गई। सरकार की खामियां उजागर हो रही हैं, इसलिए भाजपा सदस्य बौखला रहे हैं। जिला प्रमुख के पास कौन बैठेगा, इसका कोई प्रावधान नहीं है। यदि जगह तय करनी है तो प्रस्ताव पारित करना चाहिए। भाजपा सदस्यों ने सदन में मेरा अपमान किया है।