scriptVideo: राजस्थान सरकार के ‘कमाऊपूत’ की ऐसी दुर्दशा, अव्यवस्थाओं की मार चहुंओर भरमार | Disorder in Bhamashah Mandi Kota | Patrika News
कोटा

Video: राजस्थान सरकार के ‘कमाऊपूत’ की ऐसी दुर्दशा, अव्यवस्थाओं की मार चहुंओर भरमार

कोटा. कारोबार व राजस्व अर्जित कराने के मामले में प्रदेश में अव्वल कोटा की भामाशाह मंडी इन दिनों अव्यवस्थाओं की शिकार है।

कोटाFeb 07, 2018 / 03:35 pm

abhishek jain

भामाशाह मंडी
कोटा .

कारोबार व राजस्व अर्जित कराने के मामले में प्रदेश में अव्वल कोटा की भामाशाह मंडी इन दिनों अव्यवस्थाओं की शिकार है। जिधर निगाह दौड़ाओ, उधर अव्यवस्थाएं ही दिखती हैं। उन्हें सुधारने के लिए किसान प्रतिनिधियों ने कई बार मंडी प्रशासन को अवगत भी कराया। धरने-प्रदर्शन किए, लेकिन मंडी प्रशासन ने किसानों व व्यापारियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के विकास, विस्तार पर ध्यान नहीं दिया।
मंडी परिसर में चहुंओर अव्यवस्थाओं के अम्बार लगे हुए हैं। नीलामी स्थलों पर बने टीनशेडों में व्यापारियों की उपज भरी बोरियों की थप्पियां लगी हुई हैं। ऐसे में किसानों को खुले आसमां के नीचे उपज के ढेर करने पड़ते हैं। मौसम परिवर्तन होने पर या बारिश के दौरान किसानों को उपज खराब होने का डर सताता है। वहीं पेयजल के भी पुख्ता बंदोबस्त नहीं है। नीलामी स्थलों पर बनी प्याऊ की टोंटियां टूटी हुई हैं। कई नलों में पानी भी नहीं आता है।
यह भी पढ़ें

Big News: एक हजार करोड़ का Lollipop वो भी निकला कड़वा, देखिए सरकार की कारस्तानी…



आने लगी नई उपज, मंडी प्रशासन ने नहीं की तैयारियां
हाड़ौती में इस साल 10.80 लाख हैक्टेयर में विभिन्न कृषि जिंसों की बुवाई हुई है। इनमें से 4.44 लाख हैक्टेयर में गेहूं, 1.57 लाख हैक्टेयर में चना, 1.72 लाख हैक्टेयर में सरसों, 1.25 लाख हैक्टेयर में धनिया, 1.14 लाख हैक्टेयर में लहसुन तथा 1.01 लाख हैक्टेयर में मैथी की बुवाई हुई।
पिछले एक पखवाड़े से मंडी में रोजाना 400-500 बोरी सरसों की आवक हो रही है। वहीं 15 दिन बाद धनिया, मैथी, अलसी की आवक शुरू हो जाएगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में लहसुन, गेहूं की आवक होने लगेगी। अभी तक मंडी प्रशासन ने आवक को देखते हुए खरीद व्यवस्था की तैयारियां शुरू नहीं की हैं।
यह भी पढ़ें

बेरहम पिता बोला- बेटी को कैंसर है, मर जाएगी फिर इलाज पर पैसा क्यों खर्च करें, मां ने बेचे गहने



भामाशाह मंडी सचिव डॉ. आरपी कुमावत का कहना है कि किसानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। रबी सीजन की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी। टीनशेडों के नीचे रखी बोरियां हटाई जा रही हैं। साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं। टीनशेडों की पुताई चल रही है।

Hindi News / Kota / Video: राजस्थान सरकार के ‘कमाऊपूत’ की ऐसी दुर्दशा, अव्यवस्थाओं की मार चहुंओर भरमार

ट्रेंडिंग वीडियो