Big News: एक हजार करोड़ का Lollipop वो भी निकला कड़वा, देखिए सरकार की कारस्तानी…
आने लगी नई उपज, मंडी प्रशासन ने नहीं की तैयारियां
हाड़ौती में इस साल 10.80 लाख हैक्टेयर में विभिन्न कृषि जिंसों की बुवाई हुई है। इनमें से 4.44 लाख हैक्टेयर में गेहूं, 1.57 लाख हैक्टेयर में चना, 1.72 लाख हैक्टेयर में सरसों, 1.25 लाख हैक्टेयर में धनिया, 1.14 लाख हैक्टेयर में लहसुन तथा 1.01 लाख हैक्टेयर में मैथी की बुवाई हुई।
बेरहम पिता बोला- बेटी को कैंसर है, मर जाएगी फिर इलाज पर पैसा क्यों खर्च करें, मां ने बेचे गहने
भामाशाह मंडी सचिव डॉ. आरपी कुमावत का कहना है कि किसानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। रबी सीजन की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी। टीनशेडों के नीचे रखी बोरियां हटाई जा रही हैं। साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं। टीनशेडों की पुताई चल रही है।