शव लेने से इनकार
तपन के शव का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जब पुलिस शव सौंपने लगी तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर स्थानीय निवासी, परिजन व अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने और क्लिनिक सीज करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर डीएसपी गंगासहाय शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से समझाइश की, लेकिन फिर भी परिजन नहीं मानें। इसके बाद विधायक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और प्रशासन से बात की। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कही। इसके बाद प्रशासन ने डॉक्टर की क्लिनिक को सीज कर दिया, 5.30 बजे मोर्चरी से शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
कलयुगी बेटे ने पिता को फर्श पर पटक कर मारा, मां बचाने आई तो चेहरे और सिर पर दी चोट, पिता की हुई मौत
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक तपन के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। इधर, पत्रिका ने इस मामले में चिकित्सक का पक्ष लेने का कई बार प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नो-रिप्लाई रहा।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन बार-बार यही कहते रहे कि जन्मदिन के उसके साथ क्या हो गया। पिता का कहना था कि बुखार मेरे बेटे की मौत का कारण बन जाएगा, ऐसा पता नहीं था।