scriptकोटा में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि , आंकड़ा पहुंचा 90 | corona live update : 4 new corona positive confirmed in kota | Patrika News
कोटा

कोटा में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि , आंकड़ा पहुंचा 90

सभी पॉजिटिव मरीज़ मकबरा के निवासी हैं
 

कोटाApr 17, 2020 / 09:32 am

Kanaram Mundiyar

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में एपि सेंटर मकबरा से कोरोना के 4 और पॉजीटिव मिले है। कोटा में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 पहुंच चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ये सभी मकबरा के निवासी हैं ।
यह भी पढ़ें
कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर होगी एफआईआर

गुरूवार को मिले थे 2 मरीज़
गौरतलब है की गुरूवार को 2 पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई थी । चन्द्रघटा निवासी एक दस साल का बालक व 42 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजीटिव आई थी । चन्द्रघटा और मकबरा कोरोना का एपि सेंटर बन गया है। चन्द्रघटा में अब तक कुल 48, मकबरा से 23 व शेष 19 भीमगंजमंडी निवासी है। इसके अलावा तेलघर निवासी मृतक बुजुर्ग मां-बेटे शामिल हैं।
Read MOre : चिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में अब ‘महाकर्फ्यू’ लगाकर सख्ती की जरूरत

49 पॉजिटिव रोगी उपचार के बाद आए नेगेटिव
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कोटा से राहत देने वाली खबर सामने आई है। सुपरस्पेशयलिटी विंग में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों में से 49 रोगी उपचार के बाद नेगेटिव आए है। इनमें 5 साल से 70 साल उम्र के रोगी शामिल हैं। उपचार के बाद नेगेटिव आने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। 18 से 40 वर्ष के युवाओं में जल्द रिकवरी हुई। खास बात यह है कि इनमें 17 (30 प्रतिशत से अधिक) महिलाएं हैं। मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मनोज सालूजा ने बताया कि 15 पॉजीटिव मरीज ऐसे है, जो दूसरी बार की जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आए है। इनमें 5 महिलाएं शामिल है। जबकि 34 पॉजीटिव रोगी ऐसे है, जो पहली जांच के बाद नेगेटिव मिले है। इनमें 12 महिलाएं हैं।

Hindi News / Kota / कोटा में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि , आंकड़ा पहुंचा 90

ट्रेंडिंग वीडियो