स्वाइन फ्लू का मर्ज पकड़ने में नाकाम रही सरकारी लैब, गलत रिपोर्ट ने ली दो लोगों की जान
व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो सड़क पर होगा प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से कहा कि कोटा के तीनों प्रमुख हास्पिटलों में वेंटीलेटर, सेंट्रल लेब में सीबीसी जांच की मशीनें खराब पड़ी हैं। ब्लड के नमूने फेंके जा रहे। कई मरीज अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं। पलंग नहीं हैं, बैंचों पर मरीजों भर्ती करने पड़ रहे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि तीन दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो वे विरोध में सड़क पर उतरेंगे।
कोटा में भयावह हुआ स्क्रब टायफस और डेंगू, आंख मूंदे बैठा है स्वास्थ्य विभाग
संविदा कर्मियों को हटाया, बिगड़े हालात सरकार ने बुधवार शाम को आदेश जारी कर कोटा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत नर्स-२ ग्रेड के 124 संविदाकर्मियों को हटाने के निर्देश दे दिए। जिसके बाद सुकेत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालात खराब हो गए। संविदा कर्मियों के हटाने से स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र एक ही महिला चिकित्सक अंकिता मीणा मौजूद रह गईं। चिकित्सा प्रभारी बच्चनलाल यादव सुबह केन्द्र पर नहीं पहुंचे थे। जिसके चलते मरीजों की लंबी लाइन लग गई। इसके बाद जब सीएमएचओ आफिस को इसकी खबर लगी तो डॉ. बच्चन लाल हॉस्पिटल पहुंचे।