scriptडिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता को आखिर क्यों निकालना पड़ा सूटकेस | congress leader share video, blamed party leaders for ignorance | Patrika News
कोटा

डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता को आखिर क्यों निकालना पड़ा सूटकेस

पार्टी में उपेक्षा से नाराज कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना दर्द

कोटाFeb 24, 2020 / 08:09 pm

Kanaram Mundiyar

डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री के नजदीकी कांग्रेस  नेता को आखिर क्यों निकालना पड़ा सूटकेस

डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री के नजदीकी कांग्रेस नेता को आखिर क्यों निकालना पड़ा सूटकेस

कोटा. सरकार बदलने के साथ कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद रहती है कि उन्हें पार्टी या किसी न किसी आयोग में जगह मिले। ऐसा हो भी क्यों न हो। आखिर सड़कों पर अपने-अपने नेताओं के लिए नारे लगाए हैं, खून-पसीना बहाया है, लाठियां खाई है, मुकदमे झेले हैं और न जाने क्या-क्या । पांच साल के संघर्ष के बाद अगर सत्ता की मलाई अगर कोई और खा जाए तो क्या करें। सो दर्द बाहर आना लाजिमी है। हालांकि दर्द के साथ जो बाहर आया है एक वीडियो। राजनीतिक हलके में इसकी चर्चा जोरों पर है। दरअसल उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे और स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा के नजदीकी नेता क्रांति तिवारी ने पार्टी में हो रही उपेक्षा से खफा हो कर फेसबुक पर एक वीडियो डाला है।
वीडियो में तिवारी अपने एक सूटकेस में रखी अखबारों की कटिंग दिखाते हुए पार्टी में अपने संघर्षों को बता रहे हैं। तिवारी का ये सूटकेस चुनावों के दौरान भी चर्चा में रहता है। विधानसभा में टिकट के आवेदनों के समय भी तिवारी अपने इस सूटकेस को लेकर पदाधिकारियों से मिले थे। तिवारी का आरोप है कि पार्टी में लगातार संघर्षों के बाद भी दूसरे नेताओं को तरजीह दी जा रही है। ….देखिए वीडियो

Hindi News / Kota / डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता को आखिर क्यों निकालना पड़ा सूटकेस

ट्रेंडिंग वीडियो