यहां खुलेआम अवैध शराब बेचने की समस्या है। कोई पार्क भी नहीं है। सफाई समय पर नहीं होना, ट्रांसफार्मर खुले पड़े होना, रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण, रेलवे स्टेशन का पानी कॉलोनी में आना, टूटी सड़कें प्रमुख समस्याएं हैं। सार्वजनिक शौचालय नहीं है, पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है।
बापू कॉलोनी के कई मकानों में बारिश का पानी घर में घुसने से रोकने के लिए दीवार बना रखी है। इन अवरोधों को देखकर आने-जाने वाले भी चौंक जाते हैं, लेकिन लोगों की मजबूरी है, जो उन्हें मुख्य द्वार पर अवरोध लगाने पड़ते हैं।
स्थानीय निवासी पंकज शर्मा का कहना है कि घरों के सामने नालियों का निर्माण सालों से नहीं हुआ। वार्ड पार्षद को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
बृजमोहन पांडे का कहना है कि यहां कोई पार्क नहीं है, रिटायर्ड कर्मियों को घूमने के लिए स्थान नहीं मिलता। पानी की पाइप लाइन जर्जर है
मधु तंवर का कहना है कि नलों में पानी कम प्रेशर से आता है। नई पाइप लाइन डालनी चाहिए। सार्वजनिक नल भी लगना चाहिए।