scriptछोटी नहरों की सफाई मनरेगा में होगी, अधिकारी दौरे पर निकले | Patrika News
कोटा

छोटी नहरों की सफाई मनरेगा में होगी, अधिकारी दौरे पर निकले

इटावा ब्रांच कैनाल में क्षमता से जलप्रवाह करने को लेकर सीएडी विभाग ने मनरेगा योजना में नहरों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है।

कोटाSep 28, 2024 / 03:41 pm

Santosh Trivedi

चम्बल की छोटी नहरों की सफाई अब मनरेगा के तहत करवाई जाएगी। इस संबंध में कोटा, बूंदी और बारां जिले में सीएडी के अभियंताओं को निर्देश दिए जा चुके हैं। जल प्रवाह से पहले नहरों की सफाई पर जोर दिया जा रहा है, ताकि टेल तक आसानी से पानी पहुंच सके।
इटावा ब्रांच कैनाल में क्षमता से जलप्रवाह करने को लेकर सीएडी विभाग ने मनरेगा योजना में नहरों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है। कैनाल के हेड क्षेत्र में तीन-चार स्थानों पर पेंदे में जमा मिट्टी एवं काई को हटाने के लिए निविदाएं जारी कर अंतिम छोर की माइनरों व वितरिकाओं की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर धारदार हथियार से किया हमला

832 श्रमिक लगाए

विभाग के सहायक अभियंता हंसराज मीणा ने बताया कि इटावा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत नहरों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है। वितरिकाओं एवं माइनरों की सफाई लिए 19 स्थानों पर 832 श्रमिक सफाई कार्य कर रहे हैं। कैनाल के हेड क्षेत्र में पेंदे में जमी काई की सफाई के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं। शीघ्र ही वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। कैनाल में पानी का प्रवाह शुरू होने से पूर्व सफाई कराई जा रही है, ताकि क्षमता के अनुरूप पानी का प्रवाह चल सके।

Hindi News / Kota / छोटी नहरों की सफाई मनरेगा में होगी, अधिकारी दौरे पर निकले

ट्रेंडिंग वीडियो