घर में रहकर ऐसे करें अराधना
इस बार नवरात्र पूर्ण होने की वजह से घर पर ही नो देवी की उपासना की जा सकती है। घर पर अखंड ज्योति जलाए। कोरो ना वायरस संक्रमण के चलते मंदिर के दरवाजे भले ही भक्तो के लिए बन्द हो लेकिन घर को शुद्धता के साथ पूजा पाठ करे। नवरात्रि को सिद्धदात्री कहा जाता है। इन नो दिनों में ही घरों में शुद्धता के साथ पूजा पाठ का अक्षय फल मिलेगा। जिन लोगो को अपने कुल देवी की मान्यता है, ओर वो अपने स्थान पर जाने में असमर्थ होते है तो अपने घर पर ही उन देवी देवताओं की अराधना करते हुए फल फूल चढ़ा सकते है।
सिद्ध योग में नवरात्र पूजा का 100%परिणाम चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा तिथि 24 मार्च को दोपहर 2.58 बजे प्रारंभ होगी, जो अगले दिन शाम 5.27 तक रहेगी, लेकिन नवरात्र का शुभारंभ 25 मार्च से ही माना जाएगा। इसकी वजह यह है कि इसी दिन प्रतिपदा तिथि सूर्य उदयकाल में रहेगी। इस बार किसी भी तिथि का क्षय नहीं होने से नवरात्र पूरे नौ दिन के होंगे और नौ दिनों में 6 सिद्ध योग का खास संयोग होगा। यानी इन योगों में की गई पूजा और कार्य शुभता के साथ संपन्न होते हैं।
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि नवरात्रों की पवित्र ज्योत,दीपक,हवन में कपूर गूगल,लोभान,सवरोषधि से वातावरण शुद्ध होगा साथ ही विशेष मनोकामना के लिये किया गया अनुष्ठान पूण होगा। आदिकाल में भी जब -जब महामारी, संकट ,रोग, युद्ध ,एवं राष्ट्र में अशान्ति बनी है तब
हमारे यहाँ वैदिक पूजा से हवन पूजन का विधान बताया है जो इस बार नवरात्र के इन कस्तो से मुक्ति मिलेगी।