script25 अफसर, 200 जवानों ने एक साथ ली कोटा जेल की तलाशी | Central Jail, Kota big news | Patrika News
कोटा

25 अफसर, 200 जवानों ने एक साथ ली कोटा जेल की तलाशी

केन्द्रीय कारागृह में दो घंटे तक पुलिस और प्रशासन ने की चप्पे-चप्पे की जांच

कोटाJan 09, 2021 / 08:59 pm

Ranjeet singh solanki

25 अफसर, 200 जवानों ने एक साथ ली कोटा जेल की तलाशी

25 अफसर, 200 जवानों ने एक साथ ली कोटा जेल की तलाशी

कोटा. मुख्यालय कारागार जयपुर के ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत शनिवार को केन्द्रीय कारागृह कोटा की आकस्मिक व सघन तलाशी ली गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दलों ने करीब दो घण्टे तक जेल के चप्पे-चप्पे की जांच और तलाशी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजश मील, एएसपी सिटी प्रवीण जैन, प्रशिक्षु आईपीएस एन. प्रवीण नायक, लाडपुरा उपखण्ड अधिकारी अंकित जैन, प्रशिक्षु आरपीएस मृत्युंजय सहित करीब 25 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में तलाशी ली गई। तलाशी में सतर्कता आयोग, शहर पुलिस तथा आरएसी के 200 से ज्यादा जवानों ने केन्द्रीय कारागृह के बंदियों, बंदीयान, बैरक, उनके सामानों, जेल उद्योग शाला व खुले परिसर सहित जेल के चप्पे-चप्पे की लगभग दो घंटे तक सघन तलाशी ली गई। तलाशी में आधुनिक उपकरणों यथा एनएलजेडी व एचएचएमडी मशीन का प्रयोग किया गया, लेकिन किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई। शहर के उपस्थित आला अधिकारियों नें कोटा जेल प्रशासन की कार्यशैली की प्रशंसा की। इस दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल, जेल उपाधीक्षक श्रवणलाल जाट सहित कारागृह के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / 25 अफसर, 200 जवानों ने एक साथ ली कोटा जेल की तलाशी

ट्रेंडिंग वीडियो