बूंदी में इंटरनेट बंद, विदेशी पावणों की अटकी सांसें, हालात बिगडऩे के बाद पहुंचे मंत्री
छतरी पर पूजन की मांग के लिए अड़े लोगों को बताया कि मामले का पूरी तरह निस्तारण हो। छतरी का निर्माण फिर से कराया जा सके, इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है। समिति का निर्णय आने और छतरी का निर्माण होने तक सभी संगठनोंं की मांग के अनुसार पूजन का जिम्मा वन विभाग को सौंप दिया गया है। मंत्री वर्मा व सभी संगठनों से जुड़े लोगों ने पूजन सामग्री व छतरी पर जलाया जाने वाला दीया वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। इसके बाद अधिकारी छतरी पर पहुंचे और पूजन की विधिवत शुरुआत की।बाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में कैद, तस्वीरों में देखिए बूंदी के हालात
सड़कों पर उतरे लोग
मांगे मानी जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग शहर की सड़कों पर उतर आए और नगर परिषद से सर्किट हाऊस तक जुलूस निकाला। इस दौरान टाइगर हिल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए। आईजी विशाल बंसल, एसपी आदर्श सिधु हालात पर निगरानी रखे रहे। शाम साढ़े चार बजे बूंदी के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी भी सर्किट हाउस पहुंच गए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और शहर में शांति कायम करवाने, बाजार खुलवाने के दिशा निर्देश दिए।