scriptक्रेन का पट्टा टूटा, कई फीट ऊंचाई से गिरा भारी-भरकम रावण, राष्ट्रीय मेले में बड़ा हादसा, 9 मंजिला ऊंचा है रावण | Breaking News Rajasthan News kota dussehra fair vijay dashmi 2024 ravan dahan national-dussehra-fair ravan fall down hydraulic crane | Patrika News
कोटा

क्रेन का पट्टा टूटा, कई फीट ऊंचाई से गिरा भारी-भरकम रावण, राष्ट्रीय मेले में बड़ा हादसा, 9 मंजिला ऊंचा है रावण

Kota News: इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद निगम के अधिकारी वहां पहुंचे और जांच की तो पता चला कि गर्दन और कमर के हिस्से में बांस और रस्सियां टूटी है।

कोटाOct 12, 2024 / 08:24 am

JAYANT SHARMA

Kota News

Kota News

National Dussehra Fair Kota: खबर कोटा से है। जहां कल देर रात रावण का पुतला उठाते समय हादसा हुआ है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में न तो रावण का पुतला टूटा और न ही किसी अन्य को चोट आई। हाइड्रोलिक क्रेन से उठाते समय यह हादसा हुआ । गनीमत ये रही कि इस हादसे में पुतले को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और उस समय वहां मौजूद श्रमिक भी बाल – बाल बच गए। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। रावण का कुल वजन सैंकड़ों किलो का था।
दरअसल देर रात जब रावण के पुतले के तीनों हिस्सों को जोड़ने कि प्रक्रिया शुरू की गई थी तो उस समय हाइड्रोलिक क्रेन मंगाई गई थी। क्रेन से रावण का आधा शरीर उठाया गया था। उसे पैरों पर रखा जाना था, लेकिन उस समय क्रेन का पट्टा टूट गया और रावण का आधा शरीर नीचे आ गिरा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद निगम के अधिकारी वहां पहुंचे और जांच की तो पता चला कि गर्दन और कमर के हिस्से में बांस और रस्सियां टूटी है। जिसे तुरंत ही दुरूस्त कर दिया गया। शनिवार को यानी आज दोपहर से पहले रावण को पूरी तरह से खड़ा कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जिस समय रावण का आधा हिस्सा उठाया गया था। वह करीब तीस फीट से नीचे गिरा। जिस समय इस हादसे की सूचना फैली तो लोग काफी संख्या में कोटा के दशहरा मैदान में आ गए और वीडियो बनाए। उसके बाद निगम के और मेला समिति के पदाधिकारी एवं अफसर मौके पर आ गए थे। जिस पेडे पर रावण को बनाया गया था, वहीं पर यह गिरा। उस समय वहां पर कोई श्रमिक नहीं था। कोटा के दशहरा मैदान में रावण दहन से पहले पूरा मेला लगता है। यहां का रावण दहन राष्ट्रीय स्तर का होता है।

Hindi News / Kota / क्रेन का पट्टा टूटा, कई फीट ऊंचाई से गिरा भारी-भरकम रावण, राष्ट्रीय मेले में बड़ा हादसा, 9 मंजिला ऊंचा है रावण

ट्रेंडिंग वीडियो