scriptBreaking News: विहिप कार्यकर्ता और बजरंगियों ने घूम-घूम कर बंद कराया कोटा, देखें वीडियो… | Breaking News: Hadoti Closed on 12 January 2018 | Patrika News
कोटा

Breaking News: विहिप कार्यकर्ता और बजरंगियों ने घूम-घूम कर बंद कराया कोटा, देखें वीडियो…

बूंदी स्थित मानधाता छतरी मामले में आयोजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को हाड़ौती बंद रखा।

कोटाJan 12, 2018 / 11:49 am

abhishek jain

 हाड़ौती बंद
कोटा .

बूंदी स्थित मानधाता छतरी मामले में आयोजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को हाड़ौती बंद रखा। कोटा शहर में सुबह से ही विहिप कार्यकर्ता, बजरंगदल के कार्यकर्ता हाथों में केसरियां झंडे लेकर शहर को बंद कराने निकल पड़े। जिनके साथ भारी संख्या में पुलिस लवाजमा भी साथ चलता दिखा।
यह भी पढ़ें

बूंदी बवाल को लेकर विहिप ने किया ऐलान, आज हाडौती बंद, जानिए क्या-क्या होगें बंद



विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ता सुबह नौ बजे मानव विकास भवन पर एकत्र हुए। यहां से दुपहिया वाहनों पर सवार होकर शहर के विभिन्न बाजार बंद कराने निकले जिन्होंने शोपिंग सेन्टर, गुमानपुरा, रावतभाटा रोड, छावनी चौराहा, चौपाटी, छावनी बाजार बंद कराए। इस दौरान कई जगह दुकाने खुली मिली तों उन्हें बंद कराया। वहीं रामचंद्रपुुरा क्षेत्र में उप महापौर सुनीता व्यास, पार्षद जगदीश मोहिल के नेतृत्व में विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ता बाजार बंद कराते हुए छावनी चौराहे पहुंचेञ। जहां पर कार्यकर्ताओं ने जयघोष के साथ साथियों का अभिवादन किया। बंद के दौरान सुबह से ही कोटा शहर के विभिन्न बाजार पूर्ण रूप से बंद नजर आए। अधिकांश प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ट्रांसपोर्ट, ऑटो टेम्पो सेवाएं बंद रही। विद्यालयों में पूर्णकालिक अवकाश रहा। वहीं अस्पतालों को बंद से मुक्त रखने के कारण वहां मरीजों की भीड़ नजर आई।

यह भी पढ़ें

Human Angle Story: हे भगवान! जिसने दिया जन्म उसी मां को कोठरी में बंद कर छोड़ा सडऩे-मरने



विहिप ने किया था एलान

बूंदी स्थित मानधाता छतरी मामले में आयोजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को हाड़ौती बंद की घोषणा की थी जिसमें कहा था कि बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ट्रांसपोर्ट, ऑटो टेम्पो सेवाएं बंद रहेंगी। चिकित्सा सेवा को बंद से मुक्त रखा गया था। गुरुवार को विहिप के चित्तौड़ प्रांत मंत्री सुरेश गोयल ने बताया था कि प्रशासन की हठधर्मिता के चलते विवाद गहराया था। सरकार से बूंदी कलक्टर व पुलिस महानिरीक्षक को हटाए जाने की मांग की।

Hindi News / Kota / Breaking News: विहिप कार्यकर्ता और बजरंगियों ने घूम-घूम कर बंद कराया कोटा, देखें वीडियो…

ट्रेंडिंग वीडियो